सिटी पोस्ट लाइव : 2024 के लोकसभा चुनाव में मोदी के मुकाबले के लिए विपक्ष को गोलबंद करने में जुटे नीतीश कुमार और टीएमसी की ममता बनर्जी ने प्लान 475 बनाया है. प्लान 475 का खाका सबसे पहले ममता ने पेश किया था.12 जून को पटना में विपक्ष की बैठक होनी है.इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत दुसरे दलों के नेता शामिल होगें.इस बैठक में लोकसभा की एक-एक सीट पर रणनीतिक लड़ाई का रोडमैप तैयार किया जाएगा.
जेडीयू के सर्वोच्च नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मेजबानी में भाजपा विरोधी पार्टियों की 12 जून को पटना में पहली औपचारिक मीटिंग के साथ ही विपक्षी खेमे में भी लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो जाएंगी. कांग्रेस ने नीतीश को उन दलों का मन टटोलने का जिम्मा सौंपा था जिससे कांग्रेस इस स्टेज पर सीधे बात नहीं करना चाहती. नीतीश पूरब से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण तक घूम आए हैं जिसके बाद 12 जून की तारीख तय हुई है. चर्चा है कि लगभग डेढ़ दर्जन भाजपा विरोधी दलों के नेता पटना पहुंच सकते हैं.
सबसे बड़ा सवाल ये है कि नीतीश कुमार और ममता बनर्याजी के इस प्लान को क्या कांग्रेस मानेगी.कर्नाटक चुनाव के बाद कांग्रेस का हौसला बढ़ा हुआ है.कांग्रेस किसी भी सूरत में दुसरे दल के नेता को आसानी से अपना नेता स्वीकार नहीं करेगी. क्षेत्रीय अपने अपने हित का ज्यादा से ज्यादा ख्याल रखेगें. जाहिर है जबतक कांग्रेस बड़ा त्याग नहीं करेगी विपक्ष एकजुट नहीं हो पायेगा और नीतीश-ममता का प्लान 475 पूरा नहीं हो पायेगा.