सिटी पोस्ट लाइव
पटना/पूर्णिया: बिहार की राजनीति में निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने बड़ा बयान देते हुए जनता दल यूनाइटेड (JDU) के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने साफ कहा कि 100 संजय झा भी पैदा हो जाएं या 100 प्रधानमंत्री भी आ जाएं, लेकिन पूर्णिया से मखाना बोर्ड किसी भी कीमत पर नहीं जाने दिया जाएगा। पप्पू यादव ने अपनी बात को दोहराते हुए कहा कि यह पूर्णिया की जनता से उनका वादा है, जिसे वह किसी भी हाल में निभाएंगे।
उन्होंने कहा,”JDU के नेताओं को यह गलतफहमी हो गई है कि वे जब चाहें, पूर्णिया से मखाना बोर्ड छीन सकते हैं। लेकिन यह कभी कबूल नहीं होगा।” पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग की है कि पूर्णिया को बिहार की उप-राजधानी घोषित किया जाए। उन्होंने कहा,”जिस दिन मुख्यमंत्री पूर्णिया को उप-राजधानी बनाएंगे, उसी दिन मैं उनके चरण पादुका पूजन करूंगा।” उन्होंने दावा किया कि सितंबर महीने से पहले पूर्णिया एयरपोर्ट से फ्लाइट्स की शुरुआत हो जाएगी।
उन्होंने कहा,”पूर्णिया की जनता को हवाई सेवा का हक मिलना चाहिए, और इसके लिए मैं जो भी करना होगा, करूंगा। पूर्णिया के विकास के लिए मैं किसी भी हद तक जाऊंगा, क्योंकि यहां की जनता ने मुझे अपना प्रतिनिधि चुना है।” पप्पू यादव के इस बयान के बाद बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि JDU और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस चुनौती का क्या जवाब देते हैं!