मुस्कान प्रत्यूष.
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की मशहूर लोक गायिका मैथली ठाकुर आज पटना के उपेन्द्र महारथी शिल्प संस्थान पहुँचीं. हिंदी, भोजपुरी और मैथिली जैसी विभिन्न भाषाओं में गाने गाने के लिए मशहूर मैथिलि ठाकुर शिल्प संस्थान में मौजूद शिल्प कलाओं का फिल्माकन कर रही हैं.उपेन्द्र महारथी संस्थान में मौजूद शिल्प कला को देखकर मैथिलि अभिभूत दिखीं.उन्होंने कहा कि यहाँ की हर कलाकृति बेहद ख़ास है.कुम्हरार में मिली यक्षिणी की मौर्कालिन प्रतिमा ने उनका मन मोह लिया.गौरतलब है कि मैथिलि ठाकुर की एक भक्ति गीत को प्रधानमन्त्री मोदी ने शेयर किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार और मिथिला की बेटी मैथिली ठाकुर के भजन की जमकर प्रशंसा की है. उन्होंने शनिवार को मां शबरी पर एक गीत गाने के लिए मैथिली ठाकुर की प्रशंसा की. बता दें कि मां सबरी ने वनवास के दौरान श्री राम को आधा खाया हुआ फल खिलाया था.अपने एक्स पर एक पोस्ट में पीएम मोदी ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम देश में लोगों को भगवान राम के जीवन से जुड़ी घटनाओं की याद दिला रहा है.पीएम मोदी ने मैथिली ठाकुर की तारीफ करते हुए लिखा कि ‘अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का अवसर देश भर में मेरे परिवार के सदस्यों को भगवान श्री राम के जीवन और आदर्शों से जुड़ी हर घटना की याद दिला रहा है. ऐसी ही एक भावनात्मक घटना शबरी से जुड़ी है. सुनिए, मैथिली ठाकुर जी ने इसे कैसे पिरोया है उसकी मधुर धुनें,”