मधेपुरा DM की गाड़ी ने 4 लोगों को रौंदा.
भीड़ से बचने के लिए जान बचाकर भागे जिलाधिकारी, लोगों ने किया गाडी में जमकर तोड़फोड़.
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मधुबनी जिले से एक बड़ी सड़क दुर्घटना की खबर आई है. मधेपुरा डीएम विजय प्रकाश मीणा की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई है.इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है.मरने वाले चार लोगों में दो स्थानीय और दो एनएचएआई के कर्मी बताए जा रहे हैं. एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिसे डीएमसीएच रेफर किया गया है. हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. डीएम की गाड़ी में तोड़फोड़ शुरू कर दिया. इस दौरान डीएम भी गाड़ी में मौजूद थे.
दरभंगा से मधेपुरा लौटने के दौरान मधुबनी फुलपरास के पास मंगलवार सुबह करीब साढ़े 8 बजे हादसा हुआ है. डीएम की गाड़ी ने फुलपरास पुरवारी टोला के पास एक महिला और उसके बच्चे को कुचल दिया. इसके बाद एनएच किनारे काम कर रहे मजदूर को भी कुचल दिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसे के वक्त डीएम गाड़ी में मौजूद थे. हादसे के बाद जैसे ही भीड़ ने गाड़ी को घेरना शुरू किया, डीएम अपने ड्राइवर घटना स्थल से फरार हो गए. डीएम के भागने के बाद लोगों का गुस्सा और भड़क गया. उन्होंने डीएम की गाड़ी को तोड़ फोड़ दिया. फिलहाल, यहां स्थिति बेकाबू हो गई है. लोगों ने एनएच को जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है.
Comments are closed.