सिटी पोस्ट लाइव : लवली आनंद ने कहा कि नीतीश कुमार के कार्यों से प्रभावित होकर वह जदयू में आयीं हैं. उनके समाज के लोगों का कहना है कि जेडीयू यू के अलावा किसी दूसरी जगह पर उनके समाज के लोगों का सम्मान नहीं है.आरजेडी के राज्यसभा सदस्य का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि ठाकुर का कुंआं कहकर उनके समाज के लोगों के मान-सम्मान पर कुठाराघात किया गया. हाल ही विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के मौके पर लवली आनंद के विधायक पुत्र चेतन आनंद ने आरजेडी को छोड़ एनडीए के पक्ष में वोट किया था. लवली आनंद ने यह कहा कि जेडीयू का नेतृत्व उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगा उसे वह पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाएंगी.
जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह से जब यह पूछा गया कि लवली आनंद कौन से सीट से चुनाव लड़ेंगी तो उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री ही बता पाएंगे. यह तय करना उनका काम है. जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, वरिष्ठ जदयू नेता व मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, विजय चौधरी, अशोक चौधरी, लेशी सि्ंह व विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी भी इस मिलन समारोह में मौजूद थे.