City Post Live
NEWS 24x7

Khan Sir के कोचिंग सेंटर पर लटका मिला ताला.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : दिल्ली के कोचिंग संस्थान में हादसे के बाद पटना जिला प्रशासन एक्शन में है.पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह के निर्देश पर कोचिंग संस्थानों में सुरक्षा व्यवस्था, निबंधन समेत छह बिंदुओं पर जांच की जा रही है. पहले दिन 30 कोचिंग संस्थानों का निरीक्षण किया गया. सदर एसडीओ श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर के नेतृत्व में टीम ने खान सर के ‘खान जीएस रिसर्च सेंटर’ की (Khan Sir Patna Coaching Institute) जांच भी की गई. जांच में कुछ कमियां पाई गई निरीक्षण के बाद उन्होंने अपनी कोचिंग में बुधवार को छुट्टी दे दी. उन्होंने सदर एसडीओ को सारे कागजात दुरुस्त करने का आश्वासन दिया. एसडीओ ने बताया कि इनके कोचिंग में जगह के अनुपात में छात्रों की संख्या ज्यादा है. फायर एनओसी, निबंधन समेत अन्य बिंदुओं पर उन्हें कागजात दिखाने को कहा गया है.

 

एसडीओ ने बताया कि अभी किसी भी कोचिंग संस्थान पर कार्रवाई नहीं की जा रही है.सभी को व्यवस्थागत सुधार का मौका दिया जा रहा है.इसके बाद डीएम के स्तर से अगला फैसला होगा. कोचिंग संस्थानों में बिहार कोचिंग एक्ट के प्रविधानों को लागू करने के मुद्दे पर डीएम आज कोचिंग संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक भी कर रहे हैं .दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में बेसमेंट में चल रहे सेल्फ स्टडी सेंटर में डूबने से दो छात्रा व एक छात्र की मौत की घटना के बाद नगर निगम ने मुखर्जी नगर में बड़ी कार्रवाई की. नगर निगम ने राजधानी दिल्ली की फेमस आईएएस कोचिंग एकेडमी में शामिल दृष्टि आईएएस (मेसर्ज दृष्टि-द विजन) के नेहरू विहार स्थित बड़े सेंटर को सील कर दिया.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.