सिटी पोस्ट लाइव
अररिया: अररिया में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने अपने परिवार के साथ हुए भयंकर उत्पीड़न के खिलाफ बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से इंसाफ की गुहार लगाई। यह महिला, जो भू-माफियाओं द्वारा अपने बेटे और पति की बेरहमी से पिटाई के बाद अपनी पीड़ा लेकर तेजस्वी यादव के पास पहुंची थी। महिला तेजस्वी यादव का पैर पकड़कर कही, “मुझे इंसाफ दिला दीजिए, तेजस्वी यादव जी।” यह भावनात्मक दृश्य एक लाइव वीडियो में कैद हुआ, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में महिला को अपने दर्द का रोना और न्याय की उम्मीद में तेजस्वी यादव के पैर पर गिरते हुए देखा जा सकता है। यह घटना तब हुई जब महिला और उनके परिवार ने 16 दिनों तक पुलिस की निष्क्रियता और भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई न होने के कारण तेजस्वी यादव से मदद की मांग की।
घटना की शुरुआत 3 दिसंबर को अररिया के आजाद नगर में हुई थी, जब भू-माफियाओं ने जमीन पर अवैध कब्जा करने की नीयत से महिला के परिवार के दो सदस्यों पर जानलेवा हमला किया था। हमले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें हमलावरों को निर्दयता से पीटते हुए देखा जा सकता है।
तेजस्वी यादव ने घटना के बारे में जानकारी लेने के बाद अररिया एसपी को फोन कर जल्द कार्रवाई की मांग की और पीड़िता को यकीन दिलाया कि उन्हें न्याय मिलेगा। तेजस्वी ने कहा कि वे इस मुद्दे को पूरी गंभीरता से उठाएंगे और जल्द से जल्द दोषियों को सजा दिलवाएंगे।