जीवन अनमोल है, वाहन चालक यातायत नियमों का पालन करें : एसपी

Rahul K
By Rahul K

सिटी पोस्ट लाइव
हजारीबाग ।
एनटीपीसी की ओर से हजारीबाग जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की मदद से हेलमेट वितरण किया गया। वैसे लोग जो ट्रैफिक नियम का उल्लंघन कर बिना हेलमेट के ही दो पहिया वाहन चला रहे थे उन्हें हेलमेट दिया गया। साथ ही साथ ही चेतावनी दी गई कि वह अगर नियम का उल्लंघन करेंगे तो कार्रवाई होगी। हजारीबाग में आज कुछ बदला बदला सा नजारा ट्रैफिक पुलिस का देखने को मिला आमतौर पर ट्रैफिक पुलिस बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चालकों का फाइन काटते हुए दिखती है। शनिवार को एनटीपीसी के मदद से वैसे लोग जो ट्रैफिक नियम का उल्लंघन कर रहे थे और हेलमेट नहीं पहने थे उन्हें नि : शुल्क हेलमेट वितरण किया गया।

हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह की अगुवाई में कार्यक्रम हजारीबाग के जिला परिषद चौक में अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में एनटीपीसी के पदाधिकारी शामिल हुए। प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा लोगों को ट्रैफिक नियम पालन करने का सख्त निर्देश भी दिया गया। कहा गया कि हजारीबाग शहर में आज से ही बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जाएगा। वैसे लोग जो ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करेंगे उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ’हजारीबाग के लोगों से अपील करते हुए पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि जीवन अनमोल है और इसको लेकर लोगों को गंभीर होने की जरूरत है वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट का इस्तेमाल करे और ट्रैफिक नियम का पालन करें साथ ही साथ अत्यधिक गति से वाहन ना चलायें।

वही एनटीपीसी के पदाधिकारी ने कहा कि हाल के दिनों में सड़क दुर्घटना की संख्या बड़ी है. मोटरसाइकिल चालक बिना हेलमेट के ही गाड़ी चला रहे हैं. अगर ऐसे चालक दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं तो उनकी मौत भी हो जा रही है. इसे देखते हुए एनटीपीसी ने हजारीबाग में एक अभियान के रूप में इसकी शुरूआत की है. इसके बाद बड़कागांव, केरेडारी में भी लोगों को निशुल्क हेलमेट दिया जाएगा. साथी लोगों से अपील होगी वह ट्रैफिक नियम का पालन अवश्य करें।

Share This Article