सिटी पोस्ट लाइव
पटना: शाह के भीमराव अंबेडकर के बयान पर लालू प्रसाद यादव द्वारा सवाल उठाए जाने व अमित शाह को “पागल” कहे जाने के बाद बिहार की राजनीति में तूफान मच गया है। वहीं जदयू ने लालू यादव पर जोरदार हमला किया है। पार्टी प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा, “लालू जी, आपको लोक लज्जा से कोई मतलब नहीं है। आप अमित शाह पर सवाल तो उठाते हैं, लेकिन आपको यह समझना होगा कि जब आप अंबेडकर की बात करते हैं, तो आपने पटना में 400 करोड़ से अधिक संपत्ति कैसे खरीदी?” नीरज कुमार ने यह भी कहा कि लालू यादव राजनीतिक शुचिता का ख्याल नहीं रखते हैं और यह भी बताना होगा कि उन्होंने अंबेडकर के लिए क्या किया।
जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि लालू को यह समझना होगा कि राजनीतिक शुचिता का पालन करना जरूरी है और अंबेडकर के लिए किए गए कार्यों का भी उल्लेख करना चाहिए।
वहीं, बिहार सरकार के दलित मंत्री अशोक चौधरी भी अमित शाह के भीमराव अंबेडकर पर दिए गए बयान का रक्षात्मक पक्ष रखते हुए बोले, “अमित शाह का बयान बिल्कुल आपत्तिजनक नहीं था। विपक्ष जानबूझकर भ्रम फैला रहा है। उन्होंने अंबेडकर का कोई अपमान नहीं किया है, बल्कि आधे बयान को लेकर विरोध किया जा रहा है।”
उन्होंने आगे कहा कि,”लालू प्रसाद यादव को यह बताना चाहिए कि नीतीश कुमार के कार्यकाल में ही अनुसूचित जाति-जनजाति के बजट में वृद्धि हुई है, और यह उनका फालतू बयान है जो राजनीति पर कोई असर नहीं डालेगा। लालू यादव को माफी मांगने की बात कहने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। यह बयान राजनीतिक फिजूल है।”