पता चल गया, क्या होगा इस बार चुनाव में लालू का प्लान, फ़ोटो ट्वीट कर दिखाई झलक!

एनडीए वर्सेज़ महागठबंधन नहीं, नीतीश वर्सेज़ तेजस्वी कराने की तैयारी

Deepak Sharma

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर एक फ़ोटो ट्वीट की है। इस एक पोस्टर ने साफ़ कर दिया है कि बिहार में होने वाले अगले विधानसभा चुनाव के लिए लालू ने क्या प्लानिंग की है। लालू ने बीजेपी की रणनीति से ही जदयू-बीजेपी को बिहार में मात देने की तैयारी कर ली है।

दरअसल, बीजेपी हर बार लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी वर्सेज़ राहुल गांधी कराने की कोशिश करती है और सफ़ल भी हो जाती है। इस बार लालू प्रसाद यादव बिहार चुनाव में नीतीश कुमार वर्सेज़ तेजस्वी यादव करने की कोशिश कर करेंगे। इसका संकेत उन्होंने आज के अपने पोस्टर से दे दिया है।

आज लालू की ओर से जारी किए गए पोस्टर में नीतीश पथ और तेजस्वी पथ दिखाया गया है। जदयू बनाम आरजेडी या एनडीए बनाम महागंठबंधन की बात नहीं की गई है। नीतीश पथ और तेजस्वी पथ की बात की गई है। पोस्टर में दिखाया गया है कि अगर बिहार के लोगों ने नीतीश पथ को चुना, तो उन्हें अपराध, बेरोजगारी, गरीबी, और गिरते पुल मिलेंगे और अगर बिहार के लोगों ने तेजस्वी पथ को चुना, तो उन्हें रोजगार, माई बहिन सम्मान योजना, 200 यूनिट फ़्री बिजली, चकाचक सड़कें मिलेंगी।

नीतीश पथ पर खून के छींटे और कैक्टस के पौधे दिखाए गए हैं। टूटी सड़कें दिखाई गई हैं जबकि तेजस्वी पथ को चकाचक, साफ-सुथरा और फूलों से भरा दिखाया गया है।

तो लालू की प्लानिंग इस बार चुनाव में नीतीश बनाम तेजस्वी कराने की है, वे लोगों को यह मैसेज देना चाहते हैं कि नीतीश की उम्र हो चली है और तेजस्वी युवा हैं, इसलिए तेजस्वी बिहार का विकास कर सकते हैं। रोज़गार दे सकते हैं, लेकिन लालू के इस ट्वीट के बाद कई यूजर्स ने लालू प्रसाद यादव को जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया।

इस फ़ोटो के जवाब में यूजर्स ने एआई (आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस) की मदद से फ़ोटो बना-बनाकर ट्वीट करना शुरू कर दिया। एक यूज़र ने लालू की घास खाते हुए तस्वीर ट्वीट की, तो दूसरे यूजर ने चारा खाते हुए तस्वीर बनाकर ट्वीट कर दी। तीसरे यूज़र ने लालू की जवानी की तस्वीर ट्वीट की, जिसमें वे राबड़ी देवी के साथ एक पुराने से घर में खड़े दिख रहे हैं। यह तस्वीर ट्वीट करते हुए यूज़र ने पूछा कि हज़ारों करोड़ कहां से आए।

Share This Article