सिटी पोस्ट लाइव : आरजेडी प्रमुख लालू यादव की पार्टी के विधायक और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मंत्री सत्यानंद भोक्ता के बेटे का चयन चपरासी पद पर हुआ है. झारखंड के कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोक्ता के बेटे मुकेश कुमार का चतरा कोर्ट में चपरासी पद पर चयन हुआ है. मंत्री जी की भतीजे रामदेव कुमार भोक्ता का नाम वेटिंग लिस्ट में रखा गया है. शुक्रवार को चतरा व्यवहार न्यायालय ने चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी नियुक्ति का रिजल्ट जारी कर किया, जिसमें विभिन्न पदों के लिए कुल 19 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है.
हेमंत सरकार में मंत्री सत्यानंद भोक्ता चतरा विधानसभा सीट से लालू यादव की पार्टी आरजेडी कोटे से विधायक हैं. पिछले साल दिसंबर में ही मंत्री सत्यानंद भोक्ता के बेटे मुकेश कुमार की शादी हुई थी. झारखंड में आरजेडी के इकलौते विधायक सत्यानंद भोक्ता झारखंड के श्रम, रोजगार और कौशल विकास मंत्री हैं.। साल 2000 में बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े थे. आरजेडी के जनार्दन पासवान को हराकर विधायक बने थे. 2004 में भी विधायक बने थे. 2014 में बीजेपी से टिकट नहीं मिलने पर वे लालू यादव की पार्टी आरजेडी में शामिल हो गए. 2019 में आरजेडी की टिकट पर चतरा से विधानसभा चुनाव से लड़े और जीत कर महागठबंधन सरकार में मंत्री बने.