BJP पर बरसे लालू यादव के हनुमान .

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में भगवन राम जी के विग्रह का प्राण प्रतिष्ठा होनी है.इसको लेकर राजनीति तेज है.  RJD  सुप्रीमो लालू यादव के  राम मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम में नहीं जाने के एलान के बाद बिहार बीजेपी हमलावर है.बीजेपी के  प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने पलटवार कर कहा कि, लालू प्रसाद यादव की जगह राम मंदिर में नहीं है. बल्कि, उनकी जगह तो जेल में हैं. उनका भगवान के दरबार में क्या काम है.

 

सम्राट चौधरी के व्यान पर पलटवार करते हुए लालू के हनुमान भोला यादव ने कहा कि सम्राट चौधरी अगर कुछ बोल रहे हैं तो यह बोलने का अधिकार लालू प्रसाद यादव ने ही दिया है. उनके जैसे अपरिपक्व आदमी को मंत्री बनाने का श्रेय लालू प्रसाद यादव को जाता हैं. लालू प्रसाद यादव के कृपा से वह अपरिपक्व अवस्था में मंत्री बने थे. जिस तरह की बातें वे कर रहे हैं, वो सूर्य को दिया दिखाने वाली बात कर रहे हैं.भोला यादव ने कहा कि  भगवान राम सबके ह्दय में बसते है. हमारे पुरखा, भगवान श्री कृष्ण का जन्म ही जेल में हुआ था. आज के युग के भाजपाई कंश अगर लालू प्रसाद यादव को जेल में बंद करता है, तो इसमें हमलोगों को कोई गुरेज नही है. हमलोग इतना ही समझते है कि हमारे भगवान जेल में है.

TAGGED:
Share This Article