लालू यादव का भोजपुर दौरा: चांदी का मुकुट पहनकर हुआ स्वागत

बोले- बिहार में अमित शाह के लिए कोई जगह नहीं

Rahul
By Rahul

सिटी पोस्ट लाइव

भोजपुर। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सोमवार को भोजपुर जिले के चरपोखरी प्रखंड के सेमरांव गांव पहुंचे, जहां स्थानीय लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान उन्हें चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मानित किया गया।

राइस मिल का किया उद्घाटन

लालू यादव ने जिले की सबसे बड़ी सोनू नैंसी एग्रो प्राइवेट लिमिटेड राइस मिल का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह मिल किसानों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी। मिल के प्रोपराइटर सोनू राय ने बताया कि यह हर घंटे 8 टन चावल का उत्पादन करेगी, जिससे किसानों को सीधा लाभ मिलेगा और स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

अमित शाह पर किया जोरदार प्रहार

इस अवसर पर लालू यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे और आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी सक्रियता को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने भाजपा की चुनावी रणनीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि बिहार की जनता अब भाजपा की नीतियों को समझ चुकी है और अमित शाह के लिए यहां कोई जगह नहीं है।

लालू यादव ने जोर देकर कहा, “बिहार की जनता भाजपा को पूरी तरह नकार चुकी है। अमित शाह यहां जितनी भी दौड़-भाग कर लें, वे जनता को गुमराह नहीं कर सकते। बिहार में गहरी राजनीतिक समझ रखने वाले मतदाता विकास और सामाजिक न्याय की राजनीति को महत्व देते हैं, न कि झूठे वादों को।”

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा का उद्देश्य केवल सत्ता हथियाना है, जबकि राजद ने हमेशा गरीबों, किसानों और वंचित वर्गों की आवाज बुलंद की है। लालू यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके पास बिहार के विकास का कोई ठोस एजेंडा नहीं है और वे केवल धार्मिक ध्रुवीकरण की राजनीति के सहारे चुनाव जीतना चाहते हैं।

इसके साथ ही, उन्होंने अमित शाह की चुनावी तैयारियों पर तंज कसते हुए कहा कि “चुनाव के समय ही भाजपा नेताओं को बिहार की याद आती है। लेकिन बिहार की जनता अब जागरूक हो चुकी है और वे जुमलों में आने वाली नहीं है।” लालू यादव ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि भाजपा सरकार की नीतियों ने महंगाई और बेरोजगारी को बढ़ावा दिया है, जिससे आम जनता परेशान है। उन्होंने बिहार के लोगों से आग्रह किया कि वे सचेत रहें और उन ताकतों को जवाब दें जो राज्य के सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश कर रही हैं।

अपराध को लेकर जताई चिंता

लालू यादव ने हाल ही में आरा स्थित तनिष्क शोरूम में हुई लूट की घटना पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने पुलिस प्रशासन से अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था को मजबूत करने की जरूरत है। उनके इस दौरे से स्थानीय लोगों में उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों और राजद कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

Share This Article