- विधानसभा चुनाव 2025 में बनेगी तेजस्वी यादव की पूर्ण बहुमत वाली सरकार : लालू यादव
सिटी पोस्ट लाइव
जहानाबाद। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव आज सुबह टेम्पल सिटी मिरबीघा पहुंचे। वहां उन्होंने प्रतिष्ठित शिक्षाविद एवं समाजसेवी प्रो. डॉ. चंद्रिका प्रसाद यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की। मिरबीघा रवाना होने से पहले जहानाबाद में सदर विधायक सुदय यादव और मखदुमपुर विधायक सतीश कुमार समेत सैकड़ों राजद कार्यकर्ताओं ने लालू यादव का जोरदार स्वागत किया। समर्थकों ने उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया। इसके बाद जहानाबाद विधायक को साथ लेकर लालू यादव मिरबीघा के लिए निकले।
1995 की यादें और मंदिर के दर्शन
मिरबीघा पहुंचकर लालू यादव ने स्व. प्रो. चंद्रिका प्रसाद यादव को श्रद्धांजलि दी और वहां निर्माणाधीन मंदिर के दर्शन किए। इस दौरान स्थानीय निवासियों ने उन्हें 1995 का एक रोचक प्रसंग याद दिलाया। स्थानीय लोगों ने बताया कि 1995 में लालू यादव की सरकार के दौरान इस मंदिर की खुदाई कराई गई थी, जिसमें प्राचीन मूर्तियां मिली थीं। यह सुनकर लालू यादव पुरानी यादों में खो गए और इस ऐतिहासिक स्थल के महत्व को सराहा।
लालू और चंद्रिका प्रसाद यादव का गहरा नाता
लालू यादव और प्रो. चंद्रिका प्रसाद यादव का रिश्ता केवल राजनीति तक सीमित नहीं था, बल्कि आपसी सम्मान और विश्वास पर टिका था। 1990 में जब लालू यादव बिहार की राजनीति के शिखर पर पहुंचे, तब प्रो. यादव उनके प्रमुख समर्थकों में से एक थे जिन्होंने उनके नेतृत्व को पहचाना और सहयोग दिया। दिलचस्प बात यह भी है कि दोनों कॉलेज के समय से साथी रहे हैं। लालू यादव ने कहा कि प्रो. यादव के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता, उन्होंने समाज के विकास में अहम भूमिका निभाई।
2025 विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान
इस अवसर पर लालू यादव ने 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर चुनाव की तैयारी करने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि जनता फिर से राजद को सत्ता में लाने के लिए तैयार है।