लालू ने राहुल गांधी को क्या खिलाया?

लालू ने कहा, सब ठीक है

Deepak Sharma

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मिलने उनके आवास पहुँचे। राहुल गांधी ने लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव से मुलाकात की। थोड़ी देर वहां रुकने के बाद राहुल गांधी वहां से निकल गए।

राहुल के लालू आवास पहुंचने पर जब लालू प्रसाद यादव से इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने हाथ हिला कर कहा कि सब ठीक है। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के लालू आवास से जाने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोगों ने और लालू यादव जी ने उन्हें हरा चना खिलाया और पूरा घर घुमाया। हमने उनको अपना गौशाला भी दिखाया। राहुल गांधी हमारे गौशाला में भी गए और खूब घूमे।

बता दें कि जब राहुल गांधी पटना आए थे, तब तक लालू प्रसाद यादव या तेजस्वी यादव से उनके मिलने का कोई कार्यक्रम नहीं था। हालांकि, सूत्रों के मुताबिक बाद में लालू प्रसाद यादव ने राहुल गांधी को अपने घर आने के लिए आमंत्रित किया। इसके बाद राहुल गांधी लालू के आवास पहुंचे और उनका हाल-चाल पूछा। कहा जा रहा है कि दिल्ली चुनाव में राजद ने कांग्रेस का समर्थन न करके अरविंद केजरीवाल की पार्टी आम आदमी पार्टी का समर्थन कर दिया है। इसे लेकर कांग्रेस आलाकमान राजद से नाराज़ चल रहा है।

Share This Article