सिटी पोस्ट लाइव
पटना: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह का निधन देश के लिए एक बेहद बड़ी क्षति है, जिसे कभी भी पूरा नहीं किया जा सकता। लालू यादव ने कहा, “मनमोहन सिंह केवल बड़े अर्थशास्त्री नहीं थे, उन्होंने इस देश को अपनी सेवाओं से बहुत कुछ दिया है। उनका योगदान अतुलनीय है और उनका चले जाना हमारे लिए अपूरणीय नुकसान है।”
इसके साथ ही, लालू यादव ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर भी हमला किया। उन्होंने बीजेपी द्वारा देवी को महात्मा गांधी का भजन गाने से रोकने और माफी मंगवाने की कार्रवाई की आलोचना करते हुए कहा, “यह बहुत ही बुरा और शर्मनाक है। बिहार में देवी को भजन गाने नहीं दिया गया और लोग ‘जय श्री राम’ का नारा लगा रहे थे। यह बिल्कुल गलत है और यह हर किसी के लिए अपमानजनक है।”
लालू यादव ने आगे कहा कि बीजेपी की इस तरह की हरकतें न केवल बिहार की संस्कृति के खिलाफ हैं, बल्कि यह भी दिखाती हैं कि वे कितने निम्न स्तर तक गिर सकते हैं। उन्होेंने आगे कहा कि,”मनमोहन सिंह का जाना मेरे लिए बहुत बड़ा धक्का है। उन्होंने इस देश को बहुत कुछ दिया, जिसे कोई भी कभी भी भर नहीं सकता।”
बता दें पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने गुरुवार की रात अंतिम सांस ली.उनके निधन से कांग्रेस समेत पूरे देश में शोक की लहर है. कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार के अपने सारे कार्यक्रम को रद्द कर दिया है. खरगे समेत कई नेता दिल्ली पहुंच चुके हैं.खबर के अनुसार गुरुवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई. उन्हें दिल्ली एम्स के आपातकाल विभाग में भर्ती कराया गया. डॉ मनमोहन सिंह 2004 से लेकर 2014 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे. इससे पहले वह भारत के वित्त मंत्री और वित्त सचिव भी रह चुके हैं. भारत सरकार ने कल निर्धारित सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. 7 दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है.