बैडमिंटन खेलते नजर आ रहे हैं दिखे लालू यादव.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : विपक्षी एकता के बहाने फिर से राजनीति में सक्रीय हुए RJD सुप्रीमो लालू यादव की एक तस्वीर सामने आई है. तेजस्वी ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम आईडी पर अपने पिता लालू यादव का वीडियो शेयर किया है.लालू यादव बैडमिंटन खेलते नजर आ रहे हैं.इस वीडियो को शेयर करते हुए तेजस्वी यादव ने लिखा है कि ‘डरना नहीं सीखा… झुकना नहीं है….लड़ा है, लड़ेंगे जेल से नही डरेंगे और आखिर में जीतेंगे.’ इससे पहले कई दफा तेजस्वी यादव ने अपने खेलकूद का वीडियो सोशल अकाउंट पर शेयर किया है. जिसमें वह कभी क्रिकेट खेलते नजर आते हैं तो कभी बैडमिंटन खेलते.

 

गौरतलब है  कि लालू यादव पिछले काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. हालांकि, पिछले कुछ महीनों से वह बिल्कुल फिट नजर आ रहे हैं. चाहे वह विपक्षी एकता की बैठक हो या फिर महागठबंधन की बैठक, वह पहले के अंदाज में नजर आ रहे हैं. लालू यादव ने विपक्षी एकता की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बयान भी दिया था कि अब पूरी तरह से फिट हो गए हैं और बढ़िया से फिट कर देना है नरेंद्र मोदी को और भाजपा को.उनके  बैडमिंटन खेलने की तस्वीर सोशल मीडिया में खूब viral हो रही है.

TAGGED:
Share This Article