महाकुंभ में स्नान करें लालू, दूर होंगे मन के विकार, बोले डिप्टी सीएम

Deepak Sharma

सिटी पोस्ट लाइव
पटना: महाकुंभ का आमंत्रण लेकर यूपी के मंत्री बिहार पहुंचे और उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा को आमंत्रण दिया। यूपी के मंत्री राकेश सचान और दयाशंकर सिंह न्योता लेकर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के आवास पहुंचे। यूपी के दोनों मंत्रियों ने महाकुंभ में शामिल होने का आमंत्रण देने के लिए राजद सुप्रीमो लालू यादव और तेजस्वी यादव से भी समय मांगा है।

इस मौके पर लालू यादव और तेजस्वी यादव पर विजय सिन्हा ने हमला बोलते हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार की यात्रा से दोनों को घबराहट हो गई है। ऐसे में घबराहट छोड़ तेजस्वी और लालू यादव को महाकुंभ में जाकर डुबकी लगानी चाहिए, ताकि उनके मन के विकार दूर हो जाएं।

विजय सिन्हा ने कहा कि सत्ता में रहने पर ये लोग सत्ता की मलाई में डुबकी लगाते हैं। इसलिए अब त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाकर पवित्र होने की कोशिश करनी चाहिए। लालू यादव संगम में डुबकी लगाएंगे, तो इससे उनके मन के विकार दूर हो जाएंगे।

उपमुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार ने 2025 विधानसभा चुनाव में 225 सीट जीतने की घोषणा कर दी है। हम लोग जीतेंगे इसी घबराहट में लालू यादव नीतीश कुमार पर इस तरह का हमला कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इन लोगों की नैया को नीतीश कुमार डुबो देंगे।

Share This Article