लालू का नीतीश को खुला ऑफ़र, दरवाज़ा खुला है, आ जाइए

Deepak Sharma

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खुला ऑफ़र दे डाला है। लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि राष्ट्रीय जनता दल का दरवाज़ा नीतीश कुमार के लिए हमेशा खुला है। वे हमारे साथ आ सकते हैं। इतना ही नहीं, लालू ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार को भी अपने दरवाज़े खुले रखने चाहिए। लालू ने यह बात एक निजी न्यूज़ चैनल से बातचीत में कही।

लालू यहीं पर नहीं रुके। लालू ने यह भी कह दिया कि नीतीश कुमार के साथ मिलकर गठबंधन बनाने और बिहार में सरकार बनाने पर वे नीतीश कुमार के साथ मिल-बैठकर फ़ैसला लेंगे।

तेजस्वी ने कहा था, दरवाज़ा बंद

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा था कि सीएम नीतीश कुमार के लिए राजद के दरवाज़े बंद हो चुके हैं। हालांकि, अब लालू ने तेजस्वी की बात को काटते हुए यह एलान कर दिया है कि नीतीश कुमार के लिए दरवाज़े खुले हैं।

ज़ाहिर है कि राजद सुप्रीमो लालू जो बोलेंगे, राजद में तो वही होगा। ऐसे में लालू के इस बयान के बाद वे नीतीश कुमार के साथ मिल-बैठकर फ़ैसला लेंगे, एकबार फिर यह कयास लगाए जाने लगे हैं कि क्या सचमुच लालू और नीतीश के बीच कोई मकर संक्रांति पर कोई सियासी खिचड़ी पक रही है।

बता दें कि कुछ दिनों पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राजद विधायकों को फ़ोन कर कहा था कि अपने मोबाइल स्वीच ऑफ़ न रखें। मोबाइल चालू रखें। कभी भी आप सबको फ़ोन कॉल जा सकता है। इस खबर के सामने आने के बाद बिहार के सियासी गलियारों में एकबार फिर यह चर्चा होने लगी थी कि क्या सरकार बदलने वाली है, पर कुछ ही दिनों बाद तेजस्वी ने यह बयान दे दिया कि नीतीश के लिए राजद के दरवाज़े बंद हैं।

एकतरफ़ नीतीश कुमार और जदयू को लेकर राजद ने सॉफ़्ट टोन अपनाया हुआ है, दूसरी तरफ़ लगातार नीतीश कुमार को राजद की तरफ़ से साथ आने का ऑफ़र दिया जा रहा है। ऐसे में यह कयास लगाए जाने लगे हैं कि क्या नीतीश कुमार और जदयू से आरजेडी की कोई बात हुई है। क्या सचमुच नीतीश कुमार बीजेपी से इतने नाराज़ हो गए हैं कि वे वापस आरजेडी के साथ जा सकते हैं।

दिल्ली जाकर भी मोदी और नड्डा से नहीं मिले थे नीतीश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जेपी नड्डा से बिना मिले पटना के लिए रवाना हो गए थे। दिल्ली में नीतीश कुमार की पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मीटिंग होने वाली थी। ऐसी खबर थी कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने जाएँगे और दोनों नेताओं के बीच मीटिंग होगी।

हालांकि, नीतीश कुमार मिलने नहीं गए और वापस बिहार के लिए रवाना हो गए। नीतीश कुमार का भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने का भी कार्यक्रम था, लेकिन नीतीश कुमार जेपी नड्डा से मिलने भी नहीं गए। नीतीश कुमार दिल्ली स्थित अपने सरकारी आवास से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए निकल गए। कहा जा रहा है कि इसकी एक वजह बिहार में बीपीएससी अभ्यर्थियों का फिर से परीक्षा कराने की मांग को लेकर चल रहा आंदोलन हो सकता है।

बता दें कि बिहार में कल रात छात्र-छात्राओं पर पुलिस ने पटना के जेपी गोलंबर के पास बर्बरता से लाठी चार्ज किया। इसमें कई छात्र जख्मी हुए हैं। यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है। हो सकता है कि नीतीश कुमार के जल्दी बिहार आने की यह भी वजह हो।

हालांकि, मिलने न जाने के पीछे नीतीश कुमार के नाराज़ होने को भी वजह बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार बीजेपी से नाराज़ चल रहे हैं और इसलिए वे पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने नहीं गए और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात नहीं की। ऐसा कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार बीजेपी से नाराज़ चल रहे हैं।

Share This Article