सिटी पोस्ट लाइव
पटना/नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव बुधवार को नालंदा जिले के इस्लामपुर स्थित खानकाह मैदान पहुंचे। यहां उन्होंने पूर्व विधायक स्व. कृष्ण वल्लभ यादव की 24वीं पुण्यतिथि समारोह में भाग लिया और स्व. कृष्ण वल्लभ यादव की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की। सभा को संबोधित करते हुए लालू यादव ने कहा कि अगर बिहार में तेजस्वी यादव की सरकार फिर से बनती है, तो हम राज्य के नागरिकों को मुफ्त बिजली प्रदान करेंगे।
इसके अलावा, हम बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसरों का सृजन करेंगे और महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये की आर्थिक सहायता देंगे, जैसे झारखंड में किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पार्टी जो वादा करती है, उसे पूरा करती है। इसके साथ ही उन्होंने जनता से अपील की कि वे अपनी पार्टी का समर्थन करने के लिए एकजुट हों।

तेजस्वी पहले भी कर चुके हैं एलान
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने अपने एक्स हैंडल पर एक पत्र साझा किया है, जिसमें उन्होंने बिहार के विकास और बदलाव को लेकर कई वादे किए। पत्र की शुरुआत में तेजस्वी ने लिखा कि यह वर्ष बिहार के सुनहरे भविष्य की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा। उन्होंने कहा कि 2025 बिहार के विकास की नई कहानी का अध्याय होगा, जो परिवर्तन और नए बिहार के निर्माण का प्रतीक बनेगा। उन्होंने यह विश्वास दिलाया कि बिहार को उस स्थान पर पहुंचाया जाएगा, जहां प्रगति और उन्नति की नई ऊँचाई देखी जाएगी।
दिल्ली सरकार की तरह मुफ्त बिजली का वादा
तेजस्वी यादव ने पत्र में दिल्ली सरकार की ‘आप’ के मॉडल की तर्ज पर कई वादे किए हैं। उन्होंने कहा कि जब उनकी सरकार बनेगी, तो इस साल से हर घर से स्मार्ट मीटर हटा दिए जाएंगे और हर घर को 200 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी। बेरोजगारी के अंधकार को समाप्त किया जाएगा और रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे, जिससे हर घर में नौकरी का सूरज उगेगा। कृषि आधारित उद्योग, फूड प्रोसेसिंग यूनिट्स, इंडस्ट्रियल क्लस्टर और नए उद्योगों की स्थापना के माध्यम से पलायन पर काबू पाया जाएगा।
महिलाओं को 2500 रुपये की आर्थिक मदद
तेजस्वी यादव ने यह भी वादा किया कि ‘माई-बहिन मान योजना’ के तहत महिलाएं और बहनें हर महीने 2500 रुपये प्राप्त करेंगी। दिव्यांगों, विधवाओं और वृद्धों के लिए पेंशन की राशि 400 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये की जाएगी। राज्य में भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त किया जाएगा और महागठबंधन की सरकार बनने के बाद हर परीक्षा बिना पेपर लीक के होगी। सरकार से जुड़े हर कर्मचारी को उसका अधिकार मिलेगा। स्वास्थ्य और जन सुविधाओं में गुणात्मक बदलाव लाया जाएगा। तेजस्वी ने यह भी कहा कि उनका उद्देश्य बिहार को कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास के क्षेत्र में नंबर एक बनाना है।