पुराने रंग में लालू, लिट्टी के लिए रोका काफ़िला, किया फ़ोन

Deepak Sharma

हाजीपुर: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पुराने रंग में दिखे। लिट्टी खाने के लिए अपना काफ़िला रुकवाया और अपनी मनपसंद सूखी लिट्टी और हरी मिर्च का आनंद लिया।

हाज़ीपुर पहुंचने से पहले ही लालू ने फ़ोन करके लिट्टी और हरी मिर्च तैयार रखने को कहा। जैसे ही लालू का काफ़िला हाजीपुर के रामाशीष चौक पर रुका, आरजेडी नेता केदार प्रसाद यादव लिट्टी लेकर खड़े हो गए और अपने हाथों से लालू यादव को लिट्टी दी।

केदार यादव ने बताया कि लालू यादव ने उन्हें फोन कर लिट्टी के साथ हरी मिर्च मंगवाने के लिए कहा था। लिट्टी और हरी मिर्च लेने के बाद, लालू यादव का काफ़िला वहां से पटना के लिए रवाना हो गया।

राजद नेता केदार यादव ने पत्रकारों को बताया कि उन्हें गर्व महसूस हो रहा था कि वे अपने नेता को अपने हाथों से लिट्टी खिलाते हैं। उन्होंने बताया कि लालू यादव को लिट्टी और हरी मिर्च बहुत पसंद हैं।

जब भी वह हाजीपुर आते हैं, तो सूखी लिट्टी और हरी मिर्च खाना पसंद करते हैं। केदार यादव ने यह भी बताया कि जब लालू यादव भगवानपुर जाते हैं, तो वहां का समोसा उन्हें बहुत पसंद आता है। उन्होंने बताया कि लिट्टी के लिए साहब का फोन आया था, इसलिए हम लिट्टी लेकर आए थे। लालू वैशाली जिले के महुआ में एक निजी अस्पताल के उद्घाटन के लिए जा रहे थे।

Share This Article