सिटी पोस्ट लाइव : JDU के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने मंगलवार लालू परिवार पर बड़ा हमला किया है.उन्होंने कहा कि राजद और कांग्रेस जैसे दलों की शाही मानसिकता में कोई बदलाव नहीं आया है. ये लोग देश को अपने खानदान और परिवार की जागीर समझते हैं. राजीव रंजन ने कहा कि कांग्रेस और राजद का मानना है कि सत्ता पर केवल उनके खानदान व वारिसों का अधिकार है, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन परिवारवादियों के सिंहासन में सुराख कर दिया है. देश में लोकतंत्र सही मायने में स्थापित होने लगा है.
ललन सिंह ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के बाद इसकी जड़ें और मजबूत हो जाएंगी. हकीकत में 2024 का लोकसभा चुनाव लोकतंत्र व परिवारवाद के बीच निर्णायक लड़ाई साबित होने वाला है. देश में चल रही बदलाव की आंधी ने खानदानी दलों के अस्तित्व को खतरे में डाल दिया है. हर राज्य से जनता उन्हें बेदखल करती जा रही है.गौरतलब है कि लालू परिवार से ज्यादा करीब होने के आरोप में नीतीश कुमार के निशाने पर आनेवाले ललन सिंह लगातार लालू परिवार पर हमलावर हैं.