सिटी पोस्ट लाइव : पिछले सप्ताह JDU से इस्तीफा देने वाले JDU के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष और रोहतास जिले के चेनारी विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे ललन पासवान आज बीजेपी में शामिल हो जाएंगे. दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर पार्टी की सदस्यता ले लेंगे. ललन पासवान जदयू के दिग्गज नेता माने जाते थे. वह रोहतास जिले के चेनारी (सुरक्षित) विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं .इस्तीफा देने से पहले वह प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.
ललन पासवान साल 2005 में पहली बार जदयू के टिकट पर चेनारी विधानसभा से जीते थे. इसके बाद साल 2009 में वह पार्टी से इस्तीफा देकर सासाराम सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र से राजद से चुनाव लड़े. लेकिन उन्हें यहां पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार से हार मिली.इसके बाद साल 2015 में वे उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोसपा से चेनारी विधानसभा से चुनाव लड़े और इस बार जीतने में कामयाब रहे.लेकिन बाद में फिर से वह जदयू में शामिल हो गए.इस बार उन्होंने लंबे समय तक JDU के लिए काम किया लेकिन 12 अक्टूबर को उन्होंने अपने पद और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया.