3D मूर्तिकला मे केंद्रीय विद्यालय की नेहा को हिंदुस्तान मे दूसरा स्थान

खगौल के केंद्रीय विद्यालय में नवमी की छात्रा है नेहा कुमारी

Rahul K
By Rahul K

सिटी पोस्ट लाइव

खगौल। केवी खगौल के केंद्रीय विद्यालय में पढ़ने वाली नवीन की छात्रा नेहा कुमारी ने एन सी ई आर टी द्वारा भोपाल मे आयजित 3 जनवरी से 6 जनवरी तक चलने वाली 3 डी मूर्तिकला मे दूसरा प्राप्त कर केंद्रीय विद्यालय संगठन का नाम रौशन किया है। नेहा की इस सफलता के बाद भोपाल के राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने उसे ट्रॉफी एवम मेडल पहना कर सम्मानित किया। वही इस संबंध मे खगौल केंद्रीय विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती स्निग्धा आनंद ने कहा कि नेहा की असाधारण प्रतिभा, समर्पण और उसके कला शिक्षक जितेंद्र कुमार व गुरुओं द्वारा प्रदान की गई सहायता प्रणाली को उजागर करती है।

नेहा का उत्कृष्ट प्रदर्शन उसकी कड़ी मेहनत और केंद्रीय विद्यालय खगौल द्वारा दी जाने वाली समग्र शिक्षा का प्रमाण है। उसकी यह उपलब्धि न केवल उसके स्कूल बल्कि पूरे केंद्रीय विद्यालय परिवार, खासकर पटना क्षेत्र को गौरवान्वित करती है। उन्होंने कहा, यह उपलब्धि मेरे कला शिक्षक के निरंतर समर्थन और प्रेरणा तथा मेरे विद्यालय द्वारा उपलब्ध कराए गए संसाधनों के बिना संभव नहीं थी। पूरे देश में केंद्रीय विद्यालय संगठन से दृश्य कला ने इकलौती छात्रा जो पटना बिहार से प्रतिभागियों में चयनित हुई है नेहा कुमारी केंद्रीय विद्यालय संगठन पटना संभाग, बिहार से प्रतियोगिता में चयनित इकलौती छात्रा है ।

Share This Article