BPSC Re-exam को लेकर कृष्णा-कन्हैया ने की जोरदार आंदोलन की तैयारी

मीटिंग में हुई सरकार हिलाने की तैयारी

Rahul
By Rahul

सिटी पोस्ट लाइव

पटना। राजधानी पटना स्थित बिहार कांग्रेस प्रदेश कार्यालय “सदाकत आश्रम” में सोमवार को बैठक का आयोजन किया गया। बिहार युवा कांग्रेस और NSUI की संयुक्त बैठक में BPSC Re-exam सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गई। इस दौरान बिहार कांग्रेस प्रभारी और यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने कहा कि हम सभी मिलकर, संगठित होकर बिहार में एक नई कहानी लिखेंगे। मैं विश्वास दिलाता हूं कि जो भी साथी पार्टी के लिए मेहनत कर रहे हैं, उनकी मेहनत को सम्मान मिलेगा और उनके योगदान को पार्टी सराहेगी। कांग्रेस के विभिन्न संगठनों और विभागों तक आपका निमंत्रण पहुंचना चाहिए। आप उन्हें आमंत्रित करें, उनके साथ मिलकर कार्य करें। मुझे पूरा भरोसा है कि वे आपके साथ जुड़ेंगे और सहयोग करेंगे।

मिलेगी हर संभद सहायता : कृष्णा

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की जितनी अधिक शक्ति आप अपने साथ ला सकते हैं, आपकी यात्रा उतनी ही सफल होगी और जनता तक आपका संदेश उतनी ही प्रभावी तरीके से पहुंचेगा। इस प्रक्रिया में प्रदेश अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष या ASSE टीम से जो भी सहायता आवश्यक होगी, वह प्रदान की जाएगी। युवाओं के अलग-अलग समूह हो सकते हैं—कुछ बीपीएससी से जुड़े मुद्दों को लेकर चिंतित हैं, तो कुछ शिक्षा प्रणाली की समस्याओं से परेशान हैं। ऐसे सभी आंदोलनों से जुड़े लोगों को हरसंभव सहायता और सहयोग दिया जाएगा, क्योंकि हमारे और उनके मुद्दे समान हैं। हमारा उद्देश्य और लक्ष्य भी एक ही है। इसलिए, जितने अधिक लोगों को हम अपने साथ जोड़ सकते हैं, हमें जोड़ना चाहिए। इसके साथ ही, उन्होंने यात्रा में बढ़-चढ़कर भागीदारी के लिए NSUI का आभार व्यक्त किया।

बेहद अहम है यात्रा : वरुण

वहीं NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हम जो यात्रा शुरू करने जा रहे हैं, वह बेहद अहम है। यह सिर्फ एक यात्रा नहीं, बल्कि एक बड़ी जिम्मेदारी है, जिसे हमें पूरी निष्ठा से निभाना होगा। पिछले 20 वर्षों से बिहार को BJP और JDU ने लूटा है, लेकिन अब समय आ गया है कि हम उन्हें दिखा दें—जब बिहार का युवा और यूथ कांग्रेस एक साथ आवाज उठाएंगे, तो चाहे दीवार कितनी भी मजबूत हो, उसे गिरने से कोई नहीं रोक सकता।

मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि जो भी जिम्मेदारी आपको सौंपी जाए, उसे पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ निभाएं। हम सब आपके साथ हैं और पूरी ताकत से इस यात्रा को सफल बनाने के लिए तत्पर हैं। हम पूरी कोशिश करेंगे कि यात्रा के दौरान हर क्षण आपके साथ रहें, कंधे से कंधा मिलाकर चलें।

पार्टी हर कार्यकर्ता की मेहनत पर नजर रख रही है। यह उन सभी साथियों के लिए एक सुनहरा अवसर है, जो सच में बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसलिए, इस मौके का पूरा लाभ उठाएं और इस आंदोलन को ऐतिहासिक बनाएं।

Share This Article