सिटी पोस्ट लाइव : शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव पद से के.के. पाठक के इस्तीफे की खबर से सबसे ज्यादा खुश बिहार के शिक्षा मंत्री नजर आ रहे हैं. शिक्षा मंत्री ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम केके पाठक के मन में थोड़े ही बैठे हैं. उनका काम करने का मन नहीं हुआ तो उन्होंने इस्तीफा दे दिया, हम क्या करें. लेकिन मंत्री की ये खुशी बहुत जल्द काफूर हो गई .के.के.इ पाठक ने इस्तीफा नहीं दिया है बल्कि वो वे सामान्य प्रक्रिया के तहत उपार्जित अवकाश पर 16 जनवरी पर हैं.इस अवकाश पर जाने वाले अधिकार को सामान्य प्रशासन विभाग को सूचना देनी होती है. ताकि उनके छुट्टी में रहने पर दूसरे अधिकारी को संपूर्ण प्रभार दिया जा सके.
उनके अवकाश पर जाने के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने शिक्षा विभाग के सचिव बैद्यनाथ यादव को संपूर्ण कार्यों का निष्पादन की जिम्मेदारी सौंपी है और बैद्यनाथ यादव 9 जनवरी को ही प्रभार संभाल चुके हैं. यदि अधिकारी आकस्मिक अवकाश पर जाते हैं तब उन्हें अपने पद का प्रभार स्वत परित्याग नहीं करना पड़ता है.ध्यान रहे कि गुरुवार दिन में यह खबर तेजी से फैली थी कि केके पाठक ने इस्तीफा दे दिया है. उनका त्याग पत्र भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था. हालांकि, शाम होते-होते अटकलबाजी पर विराम लग गया है.
Comments are closed.