हजारों अभ्यर्थियों के साथ सड़क पर उतरे खान सर, सरकार 2025 में अपनी जीत चाहती है तो री-एग्जाम करवा दे

Manisha Kumari

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: बिहार में BPSC 70वीं PT परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर अभ्यर्थी एक बार फिर सड़कों पर उतर आए हैं। इस बार उन्हें प्रतियोगी परीक्षा के मार्गदर्शक खान सर का समर्थन मिला है। सैकड़ों छात्रों के साथ खान सर भी इस प्रदर्शन में शामिल हुए हैं और अब वे गर्दनीबाग धरनास्थल की ओर बढ़ रहे हैं।

खान सर ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “हम कोई गलत मांग नहीं कर रहे हैं। हमारी सिर्फ एक ही मांग है, री-एग्जाम। परीक्षा में धांधली हुई है, और हम गलत नहीं हैं। सरकार के लिए भी यह री-एग्जाम फायदेमंद होगा। अगर सरकार 2025 में अपनी जीत चाहती है तो री-एग्जाम करवा दे, नहीं तो हम सरकार को मुश्किल में डाल सकते हैं।” पटना में BPSC परीक्षा को लेकर बढ़ते विरोध को देखते हुए भाजपा और जदयू कार्यालयों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

इससे पहले, पटना हाईकोर्ट में भी इस मामले की सुनवाई हो रही है, जहां कुछ अभ्यर्थियों ने री-एग्जाम की मांग को लेकर याचिका दायर की थी। 16 जनवरी को हुई पहली सुनवाई के बाद अदालत ने 30 जनवरी से पहले बीपीएससी से एफिडेविट दाखिल करने को कहा था, हालांकि कोर्ट ने परीक्षा पर रोक लगाने से मना कर दिया था। अब इस मामले की अगली सुनवाई आज हो सकती है।

खान सर ने पिछले दिनों यह दावा भी किया था कि नवादा और गया के ट्रेजरी से परीक्षा पेपर गायब थे, जिन्हें बाद में बापू परीक्षा केंद्र पर वितरित किया गया था। उन्होंने कहा कि इस मामले के सबूत भी उनके हाथ लगे हैं और अब वे हाईकोर्ट में केस जीतने का विश्वास रखते हैं। इस प्रदर्शन में शामिल छात्रों ने 18 दिसंबर 2024 से धरना शुरू किया था और लगातार परीक्षा केंद्रों की जांच को लेकर विरोध जता रहे हैं।

Share This Article