सिटी पोस्ट लाइव
पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के अभ्यर्थियों के द्वारा चलाए जा रहे सत्याग्रह में आज प्रसिद्ध शिक्षक खान सर भी शामिल हुए। वे छात्रों के समर्थन में गर्दनीबाग धरना स्थल पहुंचे और बीपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा को फिर से कराने की मांग की। इस दौरान उन्होंने जोरदार तरीके से हुंकार भरते हुए कहा कि बीपीएससी को परीक्षा रद्द करनी होगी और छात्रों के हित में उचित कदम उठाने होंगे।
न्याय मिलना चाहिए: खान सर
खान सर ने इस दौरान सोनू छात्र की आत्महत्या मामले को भी उठाया और कहा कि इस मामले में न्याय मिलना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि बीपीएससी जानबूझकर अफवाहें फैला रहा है, जिससे छात्रों के मनोबल को नुकसान पहुंच रहा है। उन्होंने छात्रों को भरोसा दिलाया कि वे उनके साथ हैं और हर हाल में छात्रों की आवाज उठाते रहेंगे। इस प्रदर्शन में कई कोचिंग संस्थानों के निदेशक भी शामिल हुए और उन्होंने भी छात्रों के संघर्ष को समर्थन दिया।
बीपीएससी को लेकर बीजेपी प्रवक्ता का बयान
वहीं, बीजेपी ने कोचिंग संस्थानों पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ कोचिंग संस्थान छात्रों को बरगला रहे हैं और इसका फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं। बीजेपी प्रवक्ता संतोष पाठक ने कहा, “हमारा मूल मुद्दा सुशासन से जुड़ा हुआ है। पिछले बीस वर्षों में बिहार को एक नई दिशा दी गई है। बीपीएससी के छात्रों को लेकर सरकार उनके हित में काम कर रही है और कुछ संस्थान अपने निजी लाभ के लिए छात्रों को भटका रहे हैं।” संतोष पाठक ने कहा कि “राज्य में सुशासन और रोजगार की दिशा में सरकार काम कर रही है, लेकिन कुछ ताकतें छात्रों को भ्रमित कर रही हैं”।