खगड़िया के जदयू विधायक ने सांसद पर किया तीखा प्रहार

कहा- वह चिरकुट, अभी दूध के दांत भी नहीं टूटे, इलाज कर देंगे...

Rahul
By Rahul

सिटी पोस्ट लाइव

खगड़िया। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए के अंदर खींचतान तेज हो गई है। नेताओं के बीच बयानबाजी खुलकर सामने आ रही है। ताजा मामला खगड़िया का है, जहां जदयू विधायक ने लोजपा (रा) के सांसद पर बिना नाम लिए तीखा हमला बोला। उन्होंने सांसद को ‘नौसिखिया’ और ‘सप्लायर’ तक कह दिया और चेतावनी दी कि वे उनकी “हकीकत” दिखा देंगे।

बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए एनडीए के सभी घटक दल जिलों में संयुक्त कार्यक्रम कर रहे हैं। इसी क्रम में 15 फरवरी को खगड़िया में कार्यक्रम आयोजित हुआ, जहां एनडीए नेताओं ने एकजुटता दिखाते हुए खुद को ‘पांडव’ और विरोधियों को ‘कौरव’ करार दिया। लेकिन इसी दौरान खगड़िया के सांसद और विधायक के बीच जुबानी जंग छिड़ गई।

कुछ दिन पहले खगड़िया के परबत्ता में सांसद राजेश वर्मा ने अपने भाषण में परबत्ता के जदयू विधायक पर निशाना साधते हुए कहा था, “जो मुझे बाहरी कहते थे, वे खुद बाहर हो गए, और भविष्य में बाहरी मानसिकता वाले भी बाहर हो जाएंगे।”

इस बयान पर अब जदयू विधायक डॉ. संजीव कुमार ने पलटवार किया। उन्होंने बिना नाम लिए राजेश वर्मा पर निशाना साधते हुए कहा, “कुछ नौसिखिये मुझ पर आरोप लगाते हैं, जिनकी समझ अभी पूरी नहीं आई है। गलतफहमी से वे यहां तक पहुँच गए हैं, लेकिन उनकी असली हैसियत मैं दिखा दूंगा।”

उन्होंने कहा, “मैं डॉक्टर हूं, और अच्छे से इलाज करना जानता हूं। सबका इलाज सामने करके दिखाऊंगा, पीछे से नहीं।” उन्होंने सांसद पर कटाक्ष करते हुए कहा, “चुनाव के समय में ये लोग पैर पकड़ते थे, और अब खुद को बड़ा नेता समझ रहे हैं। इनका स्तर बस इतना ही है।”

विधायक ने आगे कहा, “हम सीधी लड़ाई लड़ते हैं, अगर जरूरत पड़ी तो किसी भी हद तक जाएंगे। सम्मान पर आंच आई तो किसी को नहीं छोड़ेंगे।” उन्होंने अपने कार्यकाल में परबत्ता के विकास का दावा किया और कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कई योजनाओं को स्वीकृति दिलाई है, जिसमें गंगा पुल का कार्य भी शामिल है।

उन्होंने भ्रष्टाचार पर टिप्पणी करते हुए कहा, “परबत्ता में बिना भ्रष्टाचार के विकास कार्य होते हैं। चाहे किसी भी एजेंसी से जांच करा ली जाए।” उन्होंने सांसद पर हमला करते हुए कहा, “ये लोग खगड़िया को लूटने आए हैं और कमीशन लेकर काम कर रहे हैं। मैं इनके सभी कारनामों का पर्दाफाश करूंगा।”

जदयू विधायक के इस बयान के बाद से खगड़िया की राजनीति में हलचल मच गई है, और एनडीए के भीतर दरारें खुलकर सामने आ रही हैं।

Share This Article