सिटी पोस्ट लाइव
गोपालगंज। जन नायक कर्पूरी रथ पटना स्थित जदयू कार्यालय से चलकर गोपालगंज जिले के हथुआ विधानसभा के बड़कागांव पहुंचा, जहां एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। इस रथ यात्रा का मुख्य उद्देश्य राज्य के अतिपिछड़ा समाज के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पिछड़े वर्ग के कल्याण के लिए चलाए जा रहे योजनाओं की जानकारी देना और उनसे संवाद स्थापित करना था।
रथ में सवार अति पिछड़ा आयोग के प्रदेश अध्यक्ष और जहानाबाद के पूर्व सांसद चन्द्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने कहा, “कर्पूरी रथ के माध्यम से हम अति पिछड़ा समाज के बीच संवाद स्थापित करेंगे, सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में बताएंगे और आगामी चुनावों में एकजुट होकर नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लेंगे। बिहार को नीतीश कुमार की जरूरत नहीं है, बल्कि बिहारवासियों को नीतीश कुमार की जरूरत है।”
राम सेवक सिंह, पूर्व विधायक और जदयू के महासचिव ने कहा, “अगले चुनाव में हम 225 सीटें जीतेंगे और नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनाएंगे। यह रथ यात्रा हर जिले में अति पिछड़ा समाज के बीच सरकार की योजनाओं को लेकर संवाद करेगी।” सियासी रंग और उत्साह से भरपूर कर्पूरी रथ यात्रा ने हथुआ में एक नई ऊर्जा का संचार किया, जबकि लोग नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास की नई दिशा के बारे में जागरूक हो रहे हैं।