सिटी पोस्ट लाइव
हजारीबाग । बड़कागांव रोड स्थित आईसेक्ट दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र के छात्र कमलेश कुमार का अफोर्सर्व, बैंगलोर में फ्रेशर इंजीनियर के रूप में चयन हुआ है। बता दें कि बीते शुक्रवार को रांची स्थित होटल रेडिसन ब्लू सभागार में आयोजित स्किल स्टेकहोल्डर कांफ्रेंस के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि मौजूद झारखंड सरकार में उद्योग, श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विभाग मंत्री संजय यादव के हाथों कमलेश कुमार को नियुक्ति पत्र व एसएससी प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
आईसेक्ट विश्वविद्यालय, हजारीबाग के कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद ने कमलेश के चयन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत चलाये जा रहे दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र झारखंड सरकार की नि: शुल्क कौशल विकास योजना है। इसी के तहत नि: शुल्क आवासीय सुविधा के साथ प्रशिक्षार्थियों को हुनरमंद बनाने की दिशा में आईसेक्ट दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र कार्यरत है। डॉ गोविंद ने बताया कि इस कौशल विकास केन्द्र से उचित मार्गदर्शन व 100 फीसदी प्लेसमेंट सपोर्ट मुहैया कराई जा रही है, जो प्रशिक्षार्थियों के करियर को नया आयाम देने के लिए महत्वपूर्ण है।
आईसेक्ट विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव विजय कुमार ने निरंतर प्रेरणा और मार्गदर्शन के लिए जिला कौशल समन्वयक अनिल रंजन, यूएनडीपी प्रोजेक्ट असिस्टेंट दीपक कुमार का भी आभार व्यक्त किया। साथ ही कहा कि झारखंड कौशल प्रशिक्षण और रोजगार के क्षेत्र में निरंतर युवाओं के लिए नए अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। आईसेक्ट दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र के सभी शिक्षकों ने कमलेश के उज्जवल भविष्य की कामना की है।