City Post Live
NEWS 24x7

बिहार में उफान पर काली कोसी, जोखिम में जान.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोसी, बागमती और  काली कोसी नदियाँ  उफान पर है. बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के एक बड़े भू-भाग से होकर प्रवाहित होनेवाली काली कोसी  कोसी का पानी फैलने लगा है. नदी किनारे के लोगों की परेशानी आरंभ हो गई है.काली कोसी के उफान पर रहने के कारण प्राथमिक विद्यालय कंजरी पश्चिम चारों ओर से बाढ़ के पानी से घिर गया है. नदी का पाट चौड़ा हो गया है. ग्रामीण जान को जोखिम में डालकर छोटी नाव के सहारे काली कोसी पारकर कंजरी पूर्वी पार जाते हैं.वहां से हाट-बाजार को लेकर माली, बेलदौर अन्य जगहों की यात्रा करते हैं.

 

स्थानीय लोगों के अनुसार उन्हें नाविकों को किराया चुकता करना पड़ रहा है. ग्रामीण विलास यादव ने बताया कि काली कोसी को अभी नाव से आर- पार करने में डेढ़ से दो घंटे का समय लग रहा है.कभी-कभी नाव का तीन- तीन घंटों तक इंतजार करना पड़ता है. उन्होंने अंचल प्रशासन से मोटर चालित एक बड़ी नाव की मांग की है. मालूम हो कि अभी तक यहां प्रशासनिक स्तर पर नाव का परिचालन आरंभ नहीं किया गया है. बेलदौर सीओ अमित कुमार ने बताया कि अंचल स्तर से एक नाव के परिचालन को लेकर आदेश दिया गया है. शीघ्र वहां नाव का परिचालन आरंभ हो जाएगा.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.