सिटी पोस्ट लाइव
मऊ। जिला खेल कार्यालय, डॉ. भीम राव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम, मऊ द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय जूनियर बालिका कुश्ती प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि सुरेश चन्द्र उपाध्याय, महासचिव उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ, चन्द्र विजय सिंह, संयुक्त सचिव उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ, और जनार्दन यादव, उत्तर प्रदेश केशरी, गोरखपुर थे। मुख्य अतिथियों का स्वागत डी.पी. सिंह, क्रीडाधिकारी द्वारा किया गया, जिन्होंने उन्हें बुके और बैज पहनाकर सम्मानित किया।
इस प्रतियोगिता में 50, 53, 55, 57, 59, 62, 65, 68, 72, 76 किग्रा भार श्रेणियों के फाइनल मुकाबले खेले गए। प्रत्येक भार श्रेणी में विजेताओं की सूची इस प्रकार रही – 50 किग्रा में रेशमा (वाराणसी मण्डल) ने पहला, वैष्णवी (मेरठ मण्डल) ने दूसरा और आकांक्षा (अयोध्या मण्डल) तथा प्रीति (देवी पाटन मण्डल) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 53 किग्रा में डोली (मेरठ मण्डल) ने पहला, कामिनी (स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर) ने दूसरा, और करिश्मा (वाराणसी मण्डल) तथा आँचल (अयोध्या मण्डल) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में अन्य श्रेणियों के भी विजेता रहे, जैसे 55 किग्रा में अंजली (मेरठ मण्डल) ने पहला, अंशिका (वाराणसी मण्डल) ने दूसरा, और नेहा यादव (मुरादाबाद मण्डल) और ख़ुशी (मिर्जापुर मण्डल) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार, सभी भार श्रेणियों के विजेताओं को सम्मानित किया गया।
पुरस्कार वितरण का कार्य सुरेश चन्द्र उपाध्याय, चन्द्र विजय सिंह और जनार्दन यादव ने किया। प्रतियोगिता के दौरान कई क्रीडाधिकारी और निर्णायक भी उपस्थित रहे, जिनमें कर्मवीर सिंह (क्रीडाधिकारी चंदौली), जवाहर लाल यादव (क्रीडाधिकारी बलिया), ओमेन्द्र सिंह, राजिव जायसवाल, अखिलेश खरवार, भूपेंद्र नाथ, रितेश दास, सोनिया कुमारी, रीमा यादव, प्रेम चन्द्र यादव, रामानंद यादव और अम्लेस यादव शामिल थे। इस प्रतियोगिता का संचालन जय प्रकाश यादव, उप क्रीड़ा अधिकारी आजमगढ़ द्वारा किया गया।