जीतन राम मांझी बनेगें राज्यपाल या जायेगें राज्यसभा.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : पूर्व मुख्यमंत्री एवं हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के संस्थापक जीतन राम मांझी अब चुनाव नहीं लड़ेंगे.उन्होंने  कहा कि 75 साल के बाद नेताओं को चुनावी राजनीति छोड़ देनी चाहिए. उनकी उम्र 79 साल हो गई है ऐसे में चुनाव लड़ना उनके सिद्धांतों के खिलाफ है. मांझी ने कहा कि 75 साल के बाद किसी भी शख्स को चुनावी राजनीति नहीं करनी चाहिए, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो चुनाव लड़ते रहना चाहते हैं. लेकिन उनका प्रण है कि वे अब किसी भी तरह का चुनाव नहीं लड़ेंगे.

 

गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के दो दिन बाद मांझी का यह बयान बहुत मायने रखता है. कयास लगाए जा रहे है कि अगर अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मांझी के बेटे संतोष कुमार सुमन चुनाव लड़ेंगे.जीतन राम मांझी के बारे में इसके पहले भी एनडीए की ओर से राज्यसभा जाने या राज्यपाल बनाए जाने की चर्चा की जा रही थी.महागठबंधन से एनडीए में शामिल होने के समय इसकी जोरों से चर्चा हुई थी. अब अमित  शाह से मुलाकात के बाद चुनाव न लड़ने की घोषणा को भी इसी से जोड़कर देखा जा रहा है.

TAGGED:
Share This Article