जीतनराम मांझी को मिला CM बनने का ऑफर.

City Post Live

  

सिटी पोस्ट लाइव : नीतीश कुमार के बाद अब जीतन राम मांझी खेला करने में जुट गए हैं.  सूत्रों के अनुसार जीतन राम मांझी को महागठबंधन के पाले में करने के लिए तरह-तरह के ऑफर दिए जा रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक इस बार जीतन राम मांझी को महागठबंधन की सरकार में मुख्यमंत्री बनने तक भी ऑफर दिया जा रहा है.आरजेडी व कांग्रेस नेताओं ने मांझी को सीधे तौर पर अपनी ओर आने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री पद का ऑफर दे दिया है. सूत्रों के अनुसार जीतन राम मांझी को मनाने के लिए राहुल गांधी समेत कई बड़े नेताओं ने उनसे बात की है.

 

गौरतलब है कि 26 जनवरी को खुद जीतन राम मांझी ने कहा था कि उनके बेटे को सीएम बनाने का ऑफर मिल रहा है. जीतन राम मांझी की पार्टी हम ने आज शाम 7 बजे विधायक दल की बैठक बुलाई है. हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (से.) की ओर से शनिवार शाम 7:00 बजे 12 एम स्टैंड रोड में शाम 7:00 बजे आयोजित बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री डॉ. संतोष कुमार सुमन विधायकों के साथ विचार-विमर्श करेंगे. पार्टी के मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री श्याम सुन्दर शरण ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संतोष कुमार सुमन के निर्देश पर बैठक बुलायी गयी है.

TAGGED:
Share This Article