सिटी पोस्ट लाइव : मौसम विभाग के अनुसार पटना समेत कई जिलों में झमाझम बारिश की संभावना है. अगले चार दिनों तक उत्तरी भागों के अधिसंख्य जिलों में भारी वर्षा हुई है. उत्तरी भागों में मूसलाधार वर्षा से मौसम सुहाना बना हुआ है. पटना समेत दक्षिणी भागों में बादल छाए रहने के साथ हल्की वर्षा की संभावना है. अधिसंख्य जिलों में एक या दो स्थानों पर वज्रपात, मेघगर्जन, बिजली चमकने की चेतावनी है.तीन दिनों के बाद पटना सहित दक्षिणी भागों के औरंगाबाद, कैमूर, भोजपुर, रोहतास, अरवल, नालंदा समेत अन्य भागों में झमाझम वर्षा का पूर्वानुमान है.
मानसून जैसलमेर, दिल्ली, लखनऊ, मुजफ्फरपुर होते हुए उत्तर पूर्व की ओर असम होते हुए अरुणाचल प्रदेश की ओर गुजर रहा है. इनके प्रभाव से अगले 24 घंटों के दौरान किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, अररिया, सुपौल, पश्चिमी व पूर्वी चंपारण जिलों के एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा की चेतवानी है.पटना व इसके आसपास इलाकों में हल्की वर्षा व बूंदाबांदी का पूर्वानुमान है. शुक्रवार को पश्चिमी व पूर्वी चंपारण में भारी वर्षा की चेतावनी है. 19 जिलों में वज्रपात व बिजली चमकने की संभावना है.
Comments are closed.