सिटी पोस्ट लाइव
गया: गया के बोधगया स्थित अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार के एनडीए में बने रहने पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार ने बिहार में सुशासन की सरकार चलाई है। वह तेजस्वी यादव के साथ 2005 के जंगलराज में क्यों जाएंगे? तेजस्वी यादव के गुंडे गरीबों की पर्चा की जमीन का 70-80% हड़प चुके हैं।”
उन्होंने स्पष्ट किया कि नीतीश कुमार एनडीए के मजबूत स्तंभ हैं और बिहार की जनता उनके सुशासन को याद रखती है। मांझी ने आगे कहा, “तेजस्वी के साथ जाने का मतलब होगा अपने सुशासन के नाम को बदनाम करना। यह बिहार की जनता कभी नहीं चाहेगी।”
दिल्ली में एनडीए की सरकार बनेगी
दिल्ली चुनावों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि केजरीवाल लुभावने वादे कर रहे हैं लेकिन उनका कोई आधार नहीं है। “केजरीवाल खुद अपने गठबंधन को बचाने में नाकाम हो गए हैं। कांग्रेस से अलग होकर चुनाव लड़ रहे हैं और एनडीए के डर से अस्थिरता का शिकार हैं। मांझी ने दावा करते हुए कहा कि, दिल्ली में एनडीए की सरकार बनेगी”।
पत्रकार की हत्या पर दुख व्यक्त
छत्तीसगढ़ में पत्रकार की हत्या पर गहरी चिंता जताते हुए उन्होंने कहा, “पत्रकारों को सच दिखाने के लिए निशाना बनाया जा रहा है। उनकी हत्या लोकतंत्र पर हमला है। हम मांग करते हैं कि उनके परिवार को सरकारी लाभ और नौकरी दी जाए।”
प्रशांत किशोर पर हमला प्रशांत किशोर के अनिश्चितकालीन धरने पर मांझी ने तीखा हमला किया। उन्होंने कहा, “प्रशांत किशोर छात्रों को भड़काकर राजनीतिक खेल खेल रहे हैं। बीपीएससी ने स्वच्छ परीक्षा प्रणाली लागू की है और यह छात्रों के भविष्य के लिए बेहतर कदम है। धरना राजनीति से प्रेरित है।” यह बयान बिहार की राजनीति में नए सिरे से चर्चाओं को जन्म दे सकता है। मांझी के तीखे बयान एनडीए की मजबूती और विपक्ष की कमजोरी को लेकर एक स्पष्ट संदेश देता दिख रहा हैं।