सिटी पोस्ट लाइव : तेलंगाना के भावी मुख्यमंत्री , कांग्रेस रेवंत रेड्डी ने बिहार के डीएनए एवं कुर्मी जाति के संदर्भ में विवादित बयान देकर राजनीति को गरमा दिया है. कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी ने तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर पर तीखा हमला बोलते हुए बिहार के DNA पर भी सवाल उठा दिया था. उन्होंने कहा था कि केसीआर के पूर्वज बिहार के थे और पलायन करके आंध्र प्रदेश के विजयनगरम आए थे.फिर अगली पीढ़ी के रूप में केसीआर तेलंगाना में सक्रिय हो गए. वे कुर्मी जाती से हैं. उन्होंने कहा था कि तेलंगाना का डीएनए बिहार के डीएनए से बेहतर है.
अब रेवंत के बयान पर बवाल हो रहा है.बीजेपी तो हमलावर है ही साथ ही बिहार के भवन निर्माण मंत्री जेडीयू नेता अशोक चौधरी ने जमकर हमला बोला है.अशोक चौधरी ने कहा कि रेवंत की कुंठा की कोई चिकित्सा तो नहीं, लेकिन उनकी जानकारी दुरुस्त जरूर कर सकता हूं. यह वही बिहार है, जहां आर्यभट्ट और सम्राट अशोक ने जन्म लिया. जहां बापू ने स्वतंत्रता के लिए सत्याग्रह किया. जहां लोकतंत्र की नींव रखी गई.उन्होंने कहा कि यह वही बिहारी डीएनए था, जिसके संपूर्ण आंदोलन से सरकारें हिल गई थीं. मुझे नहीं पता कि रेवंत किस डीएनए की बात कर रहे.
अशोक चौधरी ने कहा कि इसी डीएनए वाले एक जननेता (नीतीश कुमार) ने देश को महिला सशक्तीकरण और विश्व को पर्यावरण संरक्षण की राह दिखाई है.रेवंत की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि आपको भले ही केसीआर के डीएनए से समस्या हो, लेकिन हमारे लिए यह गर्व का विषय है कि हमारे बीच से निकल कर हमारा अपना, देश के किसी और राज्य में अपनी धाक जमा रहा है. अच्छा होगा कि आप अपने लोगों और तेलंगाना की बेहतरी के बारे में सोचें, क्योंकि हमारे डीएनए पर कटाक्ष करने वालों का हश्र देश ने देखा है.