JDU का गालीबाज MLA ,पत्रकारों धमकाया.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार के  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विधायक गोपाल मंडल ने सारी मर्यादा तोड़ दी. अस्पताल में पिस्टल ले जाने को लेकर पूछे गये  सवाल पर किया तो वो आपे से बाहर हो गये.उन्होंने पत्रकारों को गालियां देना शुरू कर दिया.उन्हें देख लेने की धमकी तक दे डाली. मंडल ने कहा कि मैं पिस्टल लहराऊंगा…तुम मेरे बाप हो. अभी भी मेरी जेब में पिस्टल रखी है.

 

पटना के JDU  ऑफिस में शुक्रवार को आए. इसी दौरान उनसे पत्रकारों ने सवाल किया था. गोपाल मंडल ने कहा कि तुम लोग पत्रकार हो कि क्या हो, बहुत मुश्किल लगता है. उन्होंने बार-बार कहा कि हां, हां…लहराएंगे? क्या कर लोगे? तुम लोग हमारे बाप हो? पापा हो जो मना करोगे? इसके बाद उन्होंने मीडियाकर्मियों से धक्कामुक्की भी की.कहा- अरे पिस्तौल तो अभियो है मेरे पास. दिखावे. दिखावे पिस्टल..क्या कहना चाहते हो .. रखते हैं पिस्टल..नहीं हम जैसे है न बेल्टवा छूट गया पिस्टल ले लिए उसको पैजामा में रखें ..जैसे सीढ़ी पर कदम रखें न..हुआ क्या की पैजामा नीचे गिरने लगा. अरे यार तुमलोग पत्रकार हो क्या हो.. हमको मुश्किल लगता है कमर में पिस्टल रखना.. हां – हां लहराएंगे ..लहराएंगे तुमलोग हमारा बाप हो…बाप हो जो मना  करोगे… भक्क साला भागो .. भक्क बू….

 

गोपाल मंडल मामले पर मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि हमारी पार्टी में अगर कोई इस तरह की बात करता है तो ये गलत है. हम लोगों के नेता बाबा साहेब आंबेडकर, महात्मा गांधी, लोहिया, जेपी के मार्ग पर चलने वाले हैं. इस तरह की भाषा कहीं से भी उचित नहीं है. अशोक चौधरी ने कहा कि ये पिस्टल, गोली बारूद वाले लोग हम लोग नहीं हैं. हम लोग इसकी भर्त्सना करते हैं.

TAGGED:
Share This Article