जेडीयू का बीजेपी को संदेश, 2025 में फिर से नीतीशे कुमार

Manshi Sah

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: जेडीयू ने एक बार फिर से भाजपा को करारा संदेश देते हुए नए पोस्टर के जरिए आगामी चुनावों की रणनीति का ऐलान किया है। पार्टी ने 2025 से 2030 तक फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनाने का संकल्प जताया है। जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार द्वारा जारी किए गए इस पोस्टर में साफ लिखा है, “2025 से 2030 फिर से नीतीश।”

नीरज कुमार ने इस पोस्टर को जारी करते हुए कहा कि नया साल विकास और नए आयाम का है, और यह समय है जब बिहार को और अधिक प्रगति की दिशा में ले जाने का। उनका कहना था, “हमारा विश्वास है कि 2025 से 2030 तक फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का कायाकल्प होगा।”

यह पोस्टर पार्टी की भविष्यवाणी और भाजपा को चुनौती देने का प्रतीक बन चुका है। जेडीयू अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त दिख रही है, और यह संदेश भाजपा के लिए एक चेतावनी बन सकता है। बिहार में सत्ता की जंग और भी रोचक होने वाली है, क्योंकि जेडीयू ने एक बार फिर अपने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राज्य की राजनीति में शीर्ष पर बनाए रखने का संदेश दिया है।

 वहीं नीरज कुमार ने इस पोस्टर को जारी करते हुए कहा, “नीतीश कुमार का नेतृत्व बिहार के हर नागरिक के दिल में बसा हुआ है। 2025 से 2030 तक एक नई दिशा की ओर कदम बढ़ाएंगे। यह हमारा संकल्प है कि बिहार को हर क्षेत्र में और मजबूत बनाएंगे।”


Share This Article