सिटी पोस्ट लाइव
पटना: प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी को लेकर जनता दल यूनाइटेड (जदयू) की प्रतिक्रिया सामने आई है। जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि प्रशासन ने पूरी प्रक्रिया कानून के तहत की है। उन्होंने बताया, “प्रशासन प्रशांत किशोर और उनके समर्थकों को बार-बार आगाह कर रहा था, लेकिन वे अपनी हठधर्मिता पर अड़े हुए थे। उनका कहना था कि किसी भी हालत में गांधी मैदान खाली नहीं करेंगे। ऐसे में कानून के तहत कार्रवाई करना प्रशासन की जिम्मेदारी थी।”
नीरज कुमार ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, “यह लोग राजनीति के नाम पर जनता को गुमराह कर रहे थे। उनकी राजनीतिक रोटियां अब जल चुकी हैं और उनकी रणनीति पूरी तरह से विफल हो गई है। प्रशांत किशोर ने जो आंदोलन खड़ा किया था, वह राजनीति के नाम पर एक दिखावा था।” उन्होंने आगे कहा, “जदयू का रुख हमेशा से साफ रहा है। कोई भी व्यक्ति कानून से ऊपर नहीं है। अगर कोई नियमों का उल्लंघन करेगा, तो प्रशासन को कार्रवाई करनी ही होगी।”
बता दें आज सुबह सुबह गांधी मैदान से पुलिस किसी तरह से प्रशांत किशोर को एम्बुलेंस में तो उठा लेने में कामयाब हो गई क्यूंकि वहां प्रशांत किशोर ने आक्रोशित छात्रों को समझा लिया। लेकिन एम्बुलेंस में जैसे ही प्रशांत किशोर को पुलिस पटना AIMS पहुंची, वहां इमरजेंसी गेट के बाहर जन-सुराजियों ने एम्बुलेंस को घेर लिया।
पुलिस के साथ जन-सुराजी भीड़ गये। छात्रों और जन-सुराजियों ने एम्बुलेंस को एम्स अस्पताल के अन्दर जाने नहीं दिया.एम्बुलेंस के आगे पीछे छात्रों ने घेरा बना लिया। करीब आधे घंटे तक एम्बुलेंस को छात्रों ने रोक कर रखा.किसी तरह से पुलिस ने एम्बुलेंस को बाहर निकाला और प्रशांत किशोर को एम्स से लेकर भागी।