सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर ने दिल्ली के एक होटल में सभी सांसदों को गुरुवार की रात्रि में भोज पर आमंत्रित किया था. बिहार के सभी 40 लोकसभा सांसद और राज्य सभा सांसद को डिनर का निमंत्रण दिया था. राज्यपाल के इस भोज में एनडीए के तमाम सांसद तो शरीक हुए लेकिन,आरजेडी और जदयू के सांसदों ने किनारा कर लिया.
जदयू और राजद के द्वारा निमंत्रण ठुकराए जाने पर बीजेपी के फायर ब्रांड सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री गिरीराज सिंह ने जनता दल यूनाइटेड और राष्ट्रीय जनता दल पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि विपक्ष को लोकतंत्र में भरोसा नहीं है. राजद और जदयू भोज का बहिष्कार कर रहें हैं. सत्ता पक्ष और विपक्ष को इससे एक दूसरे को जानने और समझने का मौका मिलता है.
केन्द्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय, गिरिराज सिंह,रामकृपाल यादव, जमुई के सांसद चिराग पासवान, पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद, बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी, राधा मोहन सिंह, संजय जायसवाल समेत तमाम सांसद डिनर में शामिल होने पहुंचे थे.