अमित शाह के बायन पर भड़के जदयू, सोशल मीडिया पोस्ट से मची खलबली

Manshi Sah

सिटी पोस्ट लाइव

पटना। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर 2025 के विधानसभा चुनाव किसके नेतृत्व में लड़ा जाएगा, इसपर शाह ने कहा- यह फैसला हम बाद में करेंगे। भाजपा के इस बयान से बिहार की राजनीति में तूफान मच गया है, जिसे जदयू ने सोशल मीडिया के जरिए करारा जवाब दिया।

जदयू ने अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर तीन पोस्ट किए हैं

  • “क्यों करें विचार, जब है ही नीतीश कुमार।” 
  • “जब बात बिहार की हो, तो नाम सिर्फ नीतीश कुमार का हो।” 
  • “2025 फिर से नीतीश।”

भजापा के खिलाफ जदयू का संदेश

इन पोस्टों से स्पष्ट संदेश दिया गया है कि जदयू किसी भी स्थिति में 2025 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा और कोई परिवर्तन नहीं होगा। जदयू ने सीधे तौर पर भाजपा को यह बता दिया है कि अगर कोई विचार-विमर्श होता भी है, तो उसका कोई मतलब नहीं होगा। इस पोस्ट से साफ है कि जदयू ने भाजपा को स्पष्ट रूप से संदेश दिया है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में कोई बदलाव नहीं होगा, और अगर ऐसा कुछ हुआ, तो इसका असर गठबंधन पर पड़ सकता है।

मंत्री श्रवण कुमार का बयान

वहीं इस बयान को लेकर बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार का ऐलान ने स्पष्ट संदेश दिया है। उन्होंने कहा, “2025 में फिर से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री होंगे और जदयू किसी भी स्थिति में 225 सीटों पर चुनाव लड़ेगा। इस पर कोई समझौता नहीं होगा।” उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए चुनाव लड़ेगा, और नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे, इसमें कोई संदेह नहीं। 

नीतीश कुमार की सरकार आगे भी दौड़ेगी

श्रवण कुमार ने आगे कहा, “आज कुछ लोग उल्टा-पुल्टा बयान दे रहे हैं, उनका काम ही है विरोध करना। उन्होंने कहा कि,” सरकार चल ही नहीं रही है, सरकार दौड़ रही है और सरकार आगे भी दौड़ेगी, नीतीश कुमार के नेतृत्व में आगे भी सरकार दौड़ती रहेंगी”। वहीं प्रगति यात्रा को लेकर भी उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की यात्रा बिहार के विकास के लिए है, और पूरी पार्टी सरकार के साथ है।

Share This Article