सिटी पोस्ट लाइव
पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता और विधायक आलोक मेहता के ठिकानों पर आज सुबह छापेमारी शुरू हो गई है। यह छापेमारी वैशाली कोऑपरेटिव से जुड़े करोड़ों रुपये के लेन-देन के मामले में की जा रही है। पुलिस और एजेंसी की भारी संख्या में तैनाती के बीच यह छापेमारी ईडी के द्वारा जारी है।
इस छापेमारी को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां भी तेज हो गई हैं। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक और लालू यादव के करीबी सहयोगी आलोक मेहता के खिलाफ चल रही इस कार्रवाई के बीच विपक्षी दलों ने आरोपों की कतार लगा दी है। जनता दल (यू) के प्रवक्ता नीरज कुमार ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “आलोक मेहता को पद मिला नहीं लूटना शुरू कर दिए, इन जैसे नेताओं को जनता का पैसा अपनी जेब में डालने की सजा मिल रही है। अब एजेंसियां इसका जवाब देंगी।”
वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी आलोक मेहता के ठिकानों पर छापेमारी को लेकर हमला बोलते हुए कहा कि ये नेता जनता की मेहनत की कमाई को लूटने में लगे हैं, और अब यही परिणाम सामने आ रहे हैं। भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा, “अगर आप जनता की कमाई अपनी जेब में रखेंगे तो यही होगा, जनता सब जानती है और वह जवाब देगी।”
इस कार्रवाई के बाद बिहार की राजनीति में तूफान मचा हुआ है, और सभी की नजरें अब इस मामले पर टिकी हैं, यह देखने के लिए कि आगे क्या होता है। आलोक मेहता की छापेमारी बिहार के राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का विषय बन गई है, और अब जनता यह जानने के लिए उत्सुक है कि इस छापेमारी के बाद कितने बड़े खुलासे होंगे।