तेजस्वी पर JDU का पलटवार, नीतीश नहीं लालू गिड़गिड़ाते…….

City Post Live

 

सिटी पोस्ट लाइव :मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तेजस्वी यादव के हमले का करारा जबाब जेडीयू ने दे दिया है.  तेजस्वी यादव ने मंगलवार को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनके पास दो बार गिड़गिड़ाते हुए हाथ जोड़कर आए.प्रदेश की राजनीति में नीतीश कुमार की विश्वसनीयता और प्रभाव पूरी तरह से समाप्त हो गया है. जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि ‘पिता रहे अंधेरा में, बेटा बने पावर हाउस’, प्रवचनकर्ता बन गए हैं बेटा तेजस्वी यादव. सच को कबूल करिए न.

नीरज कुमार ने आगे कहा कि 29 दिसंबर 1989, नियम 193 के तहत आपके पिता लालू प्रसाद यादव जी ने आरएसएस और भाजपा को प्रमाण पत्र दिया. लोकसभा में बीजेपी और आरएसएस को बदनाम करने के लिए मैथिल ब्राह्मणों ने क्या-क्या किया, ये आपके पिता कह रहे हैं.आपके पिता जी ने ‘दे दो राम दिला दो राम देने वाला सीता राम’की राजनीति किया है. हार में हल्दी हमने लगाया. 2015 में आपके पिता जी ने पहला फोन नीतीश कुमार जी को किया था. इसका वीडियो फुटेज भी हमारे पास है. कहिए तो दिखा देते हैं.अनर्गल बयानबाजी मत करिए.

Share This Article