JDU के विधायक डॉक्टर संजीव और चिराग के सांसद राजेश वर्मा आमने- सामने.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : खगड़िया से लोजपा(रा.) सासंद राजेश वर्मा के खिलाफ परबत्ता से जेडीयू विधायक डॉ. संजीव सिंह ने मोर्चा खोल दिया है. जेडीयू विधायक ने सांसद को चिरकुट बताते हुए कहा है कि जिसको टिकेट दिलाने से लेकर चुनाव लड़वाने-जितवाने का काम मैंने किया, वहीं आज मेरे विरोधियों के साथ घूम रहा है. जिला में मैंने दो-दो पावर स्टेशन और मेडिकल कॉलेज बनवाया है उसका क्रेडिट ले रहा है. संजीव सिंह ने आगे कहा कि चुनाव के दौरान राजेश वर्मा पैर पकड़ते थे.आज नेता बन रहे हैं.

डॉक्टर संजीव इतने खफा है कि उन्होंने यहांतक कह दिया है कि वो अपने चुनाव में ऐसे लोगों की मदद नहीं लेना चाहते.वो नहीं चाहते कि ऐसे लोग उनका चुनाव प्रचार करें. हम डॉक्टर हैं, अच्छे से इलाज करना जानते हैं. आमने-सामने की लड़ाई हुई तो शास्त्र भी उठा सकते हैं.डॉक्टर संजीव के अनुसार उन्होंने सांसद को अपने विरोधियों को साथ लेकर घुमने से मन किया था.उसने आश्वासन भी दिया कि आगे से ऐसा नहीं करेगें लेकिन कोई बदलाव नहीं आया.

डॉक्टर संजीव के  बयान पर राजेश वर्मा ने पलटवार करते हुए  कहा कि ये कौन हैं, रावण का भी घमंड टूट गया है. शस्त्र उठाने की बात करते हैं. अब शस्त्र नहीं, शास्त्र उठाया जाता है. यह 2005 के पहले का बिहार नहीं है. जो शास्त्र उठाकर राजनीति करते थे, उनका समय खत्म हो गया है. ऐसे जो भी लोग बचे हैं, उनका भी समय समाप्त हो जाएगा.जाहिर है विधान सभा चुनाव में दोनों नेता एक दुसरे के आमने सामने होगें .

Share This Article