सिटी पोस्ट लाइव
पटना: बिहार के समस्तीपुर के अतुल सुभाष जो बैंगलोर में एक मल्टीनैशनल कंपनी में काम करते थे, ने पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर जान दे दी। अतुल की उम्र महज 34 वर्ष थी और अतुल ने सुसाइड करने से पहले अपनी पत्नी निकिता सिंघानिया पर गंभीर आरोप लगाए थे। अतुल ने सुसाइड करने से पहले अपनी पूरी आपबीती बताते हुए एक घंटे का वीडियो बनाया था और फिर इस वीडियो को सोशल मीडिया में पोस्ट कर दिया था।
अतुल का यह वीडियो सोशल मीडिया में ट्रेंड कर रहा है और इसे 87 हज़ार से भी अधिक लोग अब तक रिपोस्ट कर चुके हैं। सोशल मीडिया पर हैशटैग निकिता सिंघानिया टैग कर रहा है। अतुल ने अपने वीडियो में यहां तक कहा है कि वे नहीं चाहते कि उनकी पत्नी निकिता उनकी मौत के बाद उनके शव के नज़दीक भी आए। अतुल ने निकिता सिंघानिया पर आरोप लगाया है कि निकिता उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करती थी और उनसे 3 करोड़ रुपए का गुज़ारा भत्ता मांग रही थी।
अतुल का कहना था कि वे इस स्थिति में नहीं हैं कि तीन करोड़ रुपए निकिता को दे सकें। निकिता भी एक सॉफ़्टवेयर इंजीनियर है और बैंगलोर में ही एक मल्टीनैशनल कंपनी में काम करती हैं। निकिता ने अतुल पर यौन उत्पीड़न और दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज किया था। एक आईटी कंपनी में इंजीनियर अतुल ने फांसी लगाकर जान दे दी। अतुल की मौत के बाद बैंगलोर के मार्थाहल्ली में निकिता के ख़िलाफ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। अतुल और निकिता शादी डॉट कॉम के ज़रिए मिले थे।
परिजन बेंगलुरु से इंजीनियर अतुल का अस्थि कलश लेकर पटना पहुंचे। पटना से परिजन समस्तीपुर के लिए रवाना हो गए हैं। बता दें कि इंजीनियर ने सुसाइड से पहले एक घंटा 21 मिनट का वीडियो बनाकर अपने परिवार के लोगों और दोस्तों को भेजा था। पटना एयरपोर्ट पर ही अतुल की मां लगातार बेहोश हो रही थी। किसी तरीके से उसे होश में लाया गया। अतुल के मामा ने गुहार लगाई है कि अतुल को इंसाफ मिलना चाहिएअतुल के मामा ने बताया कि अतुल की पत्नी करोड़ों रुपए मांग रही थी। अतुल की पत्नी ने यहां तक कह दिया था कि तुम सुसाइड क्यों नहीं कर लेते हो, उसके बाद अतुल ने यह कदम उठाया।