आईऔसीएल के पाइप में लीकेज, डीजल की मच गई लूट!

Deepak Sharma

सिटी पोस्ट लाइव

बाढ़: बिहार के बाढ़ थाना क्षेत्र के बेढ़ना गांव के पास इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) की पाइपलाइन में लीकेज होने से भारी हड़कंप मच गया। पाइपलाइन में हुई लापरवाही के कारण हजारों लीटर डीजल की लूट हो गई। पाइपलाइन में सॉकेट लगाकर दो दिन पहले चोरी की गई थी, जिसके बाद इस घटना ने बड़े पैमाने पर ग्रामीणों को अपनी चपेट में ले लिया।

स्थानीय ग्रामीणों ने डीजल की चोरी को एक अवसर के रूप में लिया और प्लास्टिक की बोतलें और गैलन में डीजल भरकर ले गए। पाइपलाइन में लीकेज का पता चलते ही, ग्रामीणों ने इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के अधिकारियों को सूचित किया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। घटना की गंभीरता को समझते हुए, अधिकारियों ने पाइपलाइन का निरीक्षण किया और सॉकेट को हटा कर उसे दुरुस्त किया।

लेकिन, बुधवार की रात को फिर से पाइपलाइन में लीकेज हुआ और 200 मीटर लंबी पाइपलाइन में डीजल से भर गई। जैसे ही आसपास के ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिली, एक अफरा-तफरी का माहौल बन गया और लोग टूट पड़े। डीजल लूटने की होड़ में कई ग्रामीण प्लास्टिक की बोतलों और गैलनों में डीजल भरकर भागते नजर आए। यह स्थिति तब उत्पन्न हुई जब इंडियन ऑयल के अधिकारियों द्वारा पाइपलाइन की मरम्मत के बावजूद, लीकेज फिर से शुरू हो गया था।

जिसके बाद  स्थानीय लोगों ने डायल 112 और बाढ़ थाना को सूचित किया और मौके पर पहुंची पुलिस ने डीजल की लूट पर काबू पाया। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया की लीकेज रहने के करण 200 मीटर लंबा पइन डीजल से भर गया। देखते ही देखते आसपास के गांव के लोगों की भी इक्ट्ठा हो गये और सभी लोग बोतल और गैलन में डीजल भरकर ले जाने लगे। दो दिनों तक इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड, बरौनी के अफसरों ने लीकेज की मरम्मत की थी।

डायल 112 के पीटीसी प्रिंस कुमार ने बताया की स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंचे, तो लोग डीजल लेकर जाते दिखे। इसकी सूचना इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड, बरौनी को दी गई है और पाइपलाइन से डीजल की सप्लाई को रूकवा दिया गया है, यहां आग ना लगे इसके लिए पाउडर का छिड़काव करवाया जा रहा है!

Share This Article