महागठबंधन में सीटों को लेकर घमाशान.

City Post Live

सिटी  पोस्ट लाइव :महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर घमाशान हो सकता है. कुल 40 सीटों में से  22 पर कांग्रेस व वामदल अपनी दावेदारी कर रहे हैं. वामदल ने अकेले 15 सीटों की मांग कर दी है. इनमें भाकपा (माले) ने नौ सीटों का प्रस्ताव उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को सौंपा है. इनमें कुछ सीटें JDU  की सीटिंग है और पूर्व में उन सीटों पर RJD  और वामदल लड़ते रहे हैं. सीपीएम ने भी  चार और सीपीआई ने दो सीटों का प्रस्ताव अपनी केंद्रीय कमेटी को भेज दिया है.

कांग्रेस ने नौ सीटों पर अपना दावा कर दिया है.  कांग्रेस की भी प्रस्तावित सीटों में भी वह सीटें हैं जहां से पिछले चुनाव में जदयू को जीत मिली थी. कांग्रेस के लिए जदयू अपनी सीटिंग सीट को छोड़ेगा यह संभव नहीं दिख रहा. सोलह-सोलह के फार्मूले पर है राजनीतिक गलियारे में चर्चा राजनीतिक गलियारे में इस बात की चर्चा है कि जदयू-राजद सोलह-सोलह सीटों पर लड़ेगे.इसके बाद जो आठ सीटें बच जाएंगी उनमें पांच कांग्रेस को और तीन वामदलों को मिल जाएंगी.

पिछली बार जदयू को जितनी संख्या में सीटें मिलीं थी उससे कम पर वह तैयार नहीं होगा. जदयू से कम संख्या में सीटें राजद को भी मंजूर नहीं होगी महागठबंधन की कुछ सीटें अदल-बदल भी हो सकती हैं. पुराने दावेदारों और सक्रिय रहे पूर्व प्रत्याशियों के लिए महागठबंधन के दल पूर्व में आपस मे भिड़े प्रत्याशी को किसी दूसरी सीट पर भी एडजस्ट कर सकते हैं.

Share This Article