सिटी पोस्ट लाइव
नई दिल्ली । भारत ने नेपाल को करीबी मुकाबले में हराकर उद्घाटन खो-खो विश्व कप 2025 का खिताब अपने नाम किया। इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में रविवार रात खेले गए इस ऐतिहासिक फाइनल मैच में भारतीय पुरुष टीम ने नेपाल को 54-36 से हराया, जिसमें कप्तान प्रतीक वाइकर और रामजी कश्यप की शानदार प्रदर्शनों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। महिला टीम ने भी नेपाल को 78-40 के शानदार स्कोर से हराकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।
फाइनल मैच में उपस्थित गणमान्य लोगों ने इस ऐतिहासिक मौके की अहमियत को और बढ़ा दिया। पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश पंकज मिथल और केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू जैसे लोग वहां मौजूद थे, जिनकी उपस्थिति ने इस खेल आयोजन को सम्मानित किया। ओडिशा के खेल मंत्री सूर्यवंशी सूरज, अंतरराष्ट्रीय खो-खो महासंघ के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल और संघ के वरिष्ठ नेता कृष्ण गोपाल की उपस्थिति ने इस खेल की बढ़ती पहचान को दर्शाया।
भारत की शुरुआत रामजी कश्यप द्वारा शानदार स्काई डाइव से हुई, जिन्होंने नेपाल के सूरज पुजारा को आउट किया। सुयश गरगेट ने भी भारत को 10 अंकों की बढ़त दिलाई। पहले टर्न में भारत ने शानदार शुरुआत करते हुए नेपाल को शून्य पर रखा और स्कोर 26-0 कर लिया।
नेपाल ने दूसरे टर्न में भारतीय टीम का सामना किया, लेकिन भारत ने 26-18 से बढ़त बनाए रखी। तीसरे टर्न में भारत ने पूरी आक्रमकता से खेलते हुए 54-18 की बढ़त बनाई। नेपाल ने चौथे टर्न में वापसी करने की कोशिश की, लेकिन भारतीय डिफेंडर्स ने मजबूत प्रदर्शन करते हुए भारत की जीत सुनिश्चित की। मैच का अंत 54-36 से हुआ। भारत की यात्रा इस टूर्नामेंट में शानदार रही।
उन्होंने ग्रुप स्टेज में ब्राजील, पेरू और भूटान को हराया, फिर क्वार्टरफाइनल और सेमीफाइनल में बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल में जगह बनाई। मैच पुरस्कारों में सुयश गार्गेट को सर्वश्रेष्ठ अटैकर, रोहित बर्मा को सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर और मेहुल को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में सम्मानित किया गया।